बंगाल में BJP को रोकने के लिए TMC से हाथ मिला सकते हैं CM हेमंत सोरेन
- बीजेपी को रोकने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन TMC से हाथ मिला सकते हैं. सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं.

रांची: आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन TMC से हाथ मिला सकते हैं. सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि ममता दीदी हमारे समान विचारधारा की हैं. अभी के जैसे हालात हैं, भाजपा को रोकना जरूरी है.
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 लड़ने का ऐलान पहले से ही कर रखा है. जिसके लिए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा भी कर चुके हैं. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी TMC के ऑफर का इंताजर है.
रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, निरीक्षण टीम को लोगों ने बनाया बंधक
सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन से उपजी पार्टी है. हमने आंदोलन से झारखंड हालिस किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपना दायरा बढ़ाएगी. झारखंड में आपकी सरकार आपके एजेंडे पर काम कर रही है. गरीबों को राशन मिल रहा है. नौजवानों को नौकरियां दे रहे हैं. शहीदों के परिजनों को भी नौकरियां दी जा रही है.
आशा लाकड़ा ने कहा, आदिवासी क्षेत्र में 750 एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, होगा लाभ
अन्य खबरें
रांची : डांस क्लास कर लौट रही युवती को किया अगवा
जगरनाथ महतो से मिलने पहुंचे मिथिलेश ठाकुर
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के परीक्षा की डेट शीट, देखें पूरा टाइम टेबल
रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन