रांची के बुढ़मू में कोयला तस्करी, छापेमारी में तीन ट्रक समेत छह गिरफ्तार
- रांची के बुढ़मू इलाके में कोयला तस्करी के कई मामले सामने आया हैं. इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और उनकी टीम ने छापेमारी कर तीन कोयला लदे ट्रक बरामद किये और छह लोगों को भी गिरफ्तार किया.
रांची. रांची के बुढ़मू इलाके में कोयला तस्करी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर बुढ़मू इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने तीन कोयला लदे ट्रक बरामद किये, साथ ही मामले में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम विनय कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार मंझू, टिकेश्वर महतो, पवन कुमार मुंडा और कोलेश्वर मुंजा शामिल है.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कोयला तस्करी के खुलासे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोयला तस्कर हजारीबाग, केरेडारी समेत अन्य इलाकों से कोयला चोरी कर फर्जी कागजात बनाकर बचरा-राय होते हुए बुढ़मू के रास्ते रांची व अन्य इलाकों में इन्हें ले जाते हैं. कोयला तस्करी की जानकारी मिलने के बाद टीम की गई, जिसने बुढ़मू में तीन ट्रकों को पकड़ा. इसके साथ ही वहां से पुलिस की टीम ने छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
रांची में दो ठेकेदारों के घर पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि तीनो ट्रकों में कोयला लोड था. तीनों के चालक और खलासी को भी पकड़ लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ईंट भट्टों में चोरी किये गए कोयले को बेचते हैं. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. ऐसे में पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. जल्द से जल्द कोयला तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिर्फ्तार कर लिया जाएगा.
अन्य खबरें
रांची: सदर अस्पताल के पीछे झाड़ियों में मिला 8 साल का बच्चा, बच्चा वार्ड में किया गया भर्ती
रांची : कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू, ऐसे चलेंगे सिविल कोर्ट
रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन