झारखंड में कोरोना के कहर पर कांग्रेस MLA का बेतुका बयान- ज्यादा मास्क ना लगाएं, इससे...
- झारखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच जामताड़ा से कांग्रेस MLA डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि हमेशा मास्क लगाना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के तौर मेरा सलाह है कि हमेशा मास्क सिर्फ भीड़भाड़ वाले का जगहों पर ही लगाएं.
रांची. झारखंड में लगातार कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अपने ऑफिस में बिना मास्क के ही दिखे. जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क लगाए रखना जरूरी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि एक एमबीबीएस डॉक्टर के तौर पर मैं सलाह दे रहा हूं कि सिर्फ भीड़भाड़ वाली जगह पर ही मास्क पहने. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय तक मास्क पहने रहना सेहत के लिए अच्छा नहीं है.
#WATCH "...I am saying as an MBBS doctor that there should not be prolonged mask usage. One should wear a mask in crowds. There is no need to panic during this third wave of COVID19...": Dr. Irfan Ansari, Congress MLA from Jamtara, Jharkhand yesterday pic.twitter.com/NyNvMdFxtl
— ANI (@ANI) January 11, 2022
सबसे ज्यादा संक्रमण राजधानी रांची में
इधर राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के साढ़े चार हजार से भी ज्यादा मामले मिले हैं. अब तक 1789 लोग कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं. वही दो लोगों की मौत हो गई है. इस हफ्ते कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.02 रहा. राज्य में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची में मिले. राजधानी रांची में संक्रमिततों का आंकड़ा 1500 से भी ऊपर जा चुका है. पिछले सोमवार को जमशेदपुर में 923 और रामगढ़ में 232 मरीज संक्रमित हुए.
Corona Virus: झारखंड में फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर डोज की शुरूआत
बहुत धीमा चल रहा है ट्रेसिंग का काम
राज्य में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का ट्रेस करने का का काम भी बहुत धीमा चल रहा है. एक संक्रमित के संपर्क में आए लगभग 30 लोगों ट्रेसिंग कर सैंपल टेस्ट होना चाहिए. लेकिन अधिकतर जिलों में 5 से 6 लोगों की ट्रेसिंग कराई जा रही है. जबकि कुछ जिलों में तो ट्रेसिंग कराई ही नहीं जा रही है. लोगों को फोन कर आइसोलेट रहने का सलाह दिया जा रहा है.
अन्य खबरें
Corona Virus: झारखंड में फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर डोज की शुरूआत
Weather Update: 11 जनवरी को बिहार, झारखंड में बारिश के आसार, राजस्थान में बढ़ेगी ठंड
Omicron खतरा : झारखंड सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित
झारखंड : कारोना राहत किट में मरीजों को बांटी गई एक्सपायरी दवा, दोषियों पर होगी कार्रवाई