रांची: कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान फिर होगा शुरू, मीटिंग में हुआ फैसला
- कांग्रेस पार्टी मकर संक्राति के बाद पार्टी की सदस्यता अभियान फिर से शुरू करेगी. यह फैसला मंगलवार को कांग्रेस भवन में उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला अध्यक्षों और जोनल को-ऑडिनेटर की संयुक्त मीटिंग में कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में लिया गया.

रांची. कांग्रेस पार्टी मकर संक्राति के बाद पार्टी की सदस्यता अभियान फिर से शुरू करेगी. खाली पड़े प्रखंड पर कांग्रेस अध्यक्षों को भी चुना जाएगा. यह फैसला मंगलवार को कांग्रेस भवन में उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला अध्यक्षों और जोनल को-ऑडिनेटर की संयुक्त मीटिंग में लिया गया है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना के कारण सदस्यता अभियान को बीच में रोकना पड़ा था. इससे पहले सभी प्रमंडलों में सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की गई थी. इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी समाज लोगों को संगठन से जोड़ने का काम शुरू किया गया था. अब फिर से इस महीने संगठन के अभियान को बढ़ाया जाएगा. जिसे भी हम पार्टी का सदस्य बनाएंगे उसे जानकारी होगी कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य बने हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अपना-अपना हर महीने का टूर डायरी रिपोर्ट जमा करेंगे. यह नई व्यवस्था इसी महीने से शुरू हो जाएगी. यह भी कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर जिला अध्यक्षों को बुलाकर बातचीत की जा रही है. प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह के समर्थन के लिए अनुमोदन भेज दिया जाएगा.
बैठक में कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के लोगों और अधिकारियों की ओर से इसे तवज्जों न देने के सवाल पर कहा कि अधिकारियों को सभी की बात सुननी चाहिए है. चाहे कोई सरकार में हो या विपक्ष के हो. मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश, राजेश पासवान, मानस, सिन्हा, सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक कुमार दूबे, जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक समेत कई अन्य लोग शामिल थे.
अन्य खबरें
धोनी की ऑर्गेनिक खेती, दुबई एक्सपोर्ट होंगी माही के फार्म हाउस में उगी फल-सब्जी
हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस की छापेमारी जारी, कई हिरासत में
आज होगी झारखंड कांग्रेस बैठक,कई प्रमंडलों के जिला अध्यक्षों के साथ बनेगी रणनिती
CM हेमंत सोरेन काफिला हमले पर DGP का बयान-साजिश में शामिल लोगों को कठोर सजा