झारखंड में किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली

रांची. गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री बादल ने 31 जनवरी को कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली लाल किले की घटना की न्यायिक जांच की मांग भी की है.
जानकारी के अनुसार पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि कांग्रेस किसानों के समर्थन और काला कानून वापस लेने के लिए गोड्डा के कारगिल चौक से देवघर के रोहिणी तक रैली निकालेगी. विधायक प्रदीप यादव को इस रैली का संयोजक बनाया गया है.
झारखंड राज्य सूचना आयोग में सभी पद रिक्त, SC ने पद भरने के लिए जारी किया नोटिस
इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह कृषि कानून किसान विरोधी है जिससे किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. इसके अलावा कांग्रेस दिल्ली लाल किले में हुई घटना की निंदा करती है. इस ओर उन्होंने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से दिल्ली लाल किले की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. कॉन्फ्रेंस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित पार्टी के विधायक और गठबंधन दल के नेता उपस्थित थे.
अन्य खबरें
श्रमिक विद्यालय : 3 सालों से बिना मानदेय लगातार काम कर रहे हैं टीचर व स्टाफ
SC ने झारखंड सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर,फैकल्टी सहित सभी सुविधाओं की जानकारी मांगी
झारखंड राज्य सूचना आयोग में सभी पद रिक्त, SC ने पद भरने के लिए जारी किया नोटिस
BJP सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले को कोर्ट से नोटिस