Omicron खतरा : झारखंड सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 4:28 PM IST
  • झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में कोरोना ने दस्तक दे दी है. CM हाउस में 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को सीएम की पत्नी समेत उनके परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद संपर्क में आए कुल 62 लोगों का टेस्ट करवाया गया. जिसमें से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में सीएम हाउस में तैनात चपरासी, ड्राइवर, माली और कैंटीन स्टाफ शामिल हैं.
मुख्यमंत्री सीएम सोरेन (फाइल फोटो)

 

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में कोरोना ने दस्तक दे दी है सीएम हाउस में कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री की पत्नी समेत 5 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 62 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें से 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमित में मुख्यमंत्री आवास में तैनात चपरासी, ड्राइवर, माली और कैंटीन स्टाफ शामिल हैं. वही कल सीएम सोरेन की पत्नी समेत परिवार के चार सदस्य और एक बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित पाए.

गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में कुछ लोगों को कोरोना के सिंपटम नजर आए. जिसके बाद टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्नी और उनके बच्चे समेत उनके सलाहकार अभिषेक प्रसाद और बॉडीगार्ड का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इन सभी लोगों के सैंपल की जांच रांची के रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुआ. कल 5 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए सभी 62 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित पाए गए लोगों में मुख्यमंत्री आवास मैं तैनात ड्राइवर माली चपरासी और कैंटीन स्टाफ शामिल है.

झारखंड में खनिज ले जाने वाली 27 वाहनों को माओवादियों ने किया आग के हवाले

स्वास्थ्य मंत्री भी पॉजीटिव

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोविड-19 में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अनुरोध किया है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट करवा लें. इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह समेत विभाग के कई लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद काफी संख्या में अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दो संयुक्त सचिव समेत लगभग आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एनएचएम एमडी, आईडीएसपी के स्टेट इंचार्ज भी बीमार हो गए हैं.

अन्य खबरें