झारखंड में कोरोना बेकाबू, 1 दिन में रिकॉर्डतोड़ 17 मरीजों की मौत, इतने हजार नए केस

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 12:01 AM IST
  • झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,925 नए केस सामने आए है. जिसमें से रांची में 754 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. वहीं एक दिन में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना वायरस से एक दिन में 1925 नए केस सामने आए हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर

राँची. झारखंड की में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. झारखंड में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्डतोड़ 17 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे रांची में 8 मरीजों की जान चली गई है. वहीं झारखंड में बीते 24 घंटे में 1 हजार 925 नए मामले सामने आए हैं. रांची में बीते 24 घंटे में कोरोना के 754 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस के चलते सरहुल पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा. मुख्य सरना स्थल पर एक साथ 5 लोग की पूजा कर सकेंगे. इस बारे में उपायुक्त ने कहा कि लोग सरहुल पर राज्य सरकार का आदेश लागू करने में सहयोग करें इसलिए इसका समाधान सरना समितियों को भी निकालना होगा.

रांची: कार्यस्थलों पर भी होगा कोविड टीकाकरण, 11 अप्रैल से राज्य में सुविधा लागू

झारखंड में कोरोना बढ़ता जा रहा है जिससे राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश मे बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 925 नए केस सामने आए हैं. वहीं 498 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 17 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.

वैक्सीन की कमी से रांची के इन अस्पतालों में नहीं लग रहा टीका, लोग परेशान

कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 33 हजार को पार कर चुकी है. जिसमें 1 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गए हैं और कोरोना से कुल 1 हजार 158 लोगों की जान चली गई है. अभी भी कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है.

अन्य खबरें