MS धोनी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, रांची के पल्स सुपर हॉस्पिटल में एडमिट

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Apr 2021, 12:50 PM IST
  • राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद धोनी के पिता पान सिंह और माता देविका को बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में एडमिट कराया गया. हॉस्पिटल संचालक के मुताबिक, धोनी के माता-पिता की स्थिति सामान्य है.
क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के माता और पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

रांची- क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के माता और पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल, उन्हें रांची के पल्स सुपर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इन दिनों क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल खेल रहे हैं. बताते चलें कि देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद धोनी के पिता पान सिंह और माता देविका को बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में एडमिट कराया गया.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए खास पहल, ऑडियो-वीडियो कॉल से ले सकेंगे डॉक्टरी सलाह

हॉस्पिटल संचालक के मुताबिक, धोनी के माता-पिता की स्थिति सामान्य है. उन्होंने आगे बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल ठीक है. संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. हॉस्पिटल संचालक ने उम्मीद जताई कि आगामी कुछ दिनों में उनकी स्थिति और बेहतर होगी, और उनका संक्रमण भी ठीक हो जाएगा.

BJP ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए चलाया अभियान, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

झारखंड में टीचरों के लिए भी प्राइवेट स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम करेंगे सभी शिक्षक

कोरोना का हाहाकार, रांची में 1410 नए केस, कोयला से जुड़े बड़े अधिकारी की मौत

झारखंड: कोरोना मरीजों के चेस्ट इंफेक्शन के लिए HRCT स्कैन के रेट फिक्स, जानें

रांची के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग पॉइंट, रात 8 से सुबह 6 बजे तक चेलगा अभियान

अन्य खबरें