रांची में चोरों के हौसले बुलंद, दो घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने और कैश
- रांची शहर में चोरी की वारदाते बहुत ज्यादा बढ़ गई है. हर रोज शहर के अलग अलग इलाकों से चोरी घटनाएं सामने आ रही है. नामकुम के कालीनगर से भी ऐसा ही एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने एक ही दिन में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में चोरी के मामले बहुत तेज़ी से सामने आ रहे हैं. शहर में हर रोज़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. चोर शहर के एक ही इलाके के दो घरों से लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी जा चुकी है.
कालीनगर में रविवार देर रात दो लोगों कौशल मिश्रा और राजू राम के घरों में चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. दोनों ही घर बन्द थे और परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. कौशल मिश्रा ने बताया कि वह मकर संक्रांति मनाने बिहार के गोपालगंज गए हुए थे. सोमवार सुबह 5 बजे जब कालीनागर पहुंचे. घर का ताला खोलने गए तो देखा कि ताला पहले से ही टूटा हुआ था.
कोरोना से लड़ने के लिए बड़ा हथियार साबित होगी वैक्सीन: सीएम हेमंत सोरेन
कौशल मिश्रा ने तुरन्त मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में पाया कि घर से तकरीबन 6 लाख रुपए के गहने और ढाई लाख रुपए नकद चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया. डॉग स्क्वायड चोरी हुए घर से खेत तक गया उसके बाद लौट गया.पुलिस ने वारदात की जगह से छोटा हथौड़ा और तौलिया भी बरामद किया है.
झारखण्ड में बढ़ते साइबर क्राइम पर हाई कोर्ट ने ईडी, सीबीआई, केंद्र से मांगा जवाब
कौशल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो तुरंत ही अंदर गए. घर में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा हुआ था. कौशल मिश्रा के अनुसार घर से तकरीबन चार लाख के गहने एवं ढ़ाई लाख नकद की चोरी हुई है. वहीं दूसरी घटना राजू राम के घर पर हुई. राजू के मुताबिक वह भी परिवार समेत चाय बगान स्थित अपने भाई के घर गए हुए थे.
नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड की सीनियर महिला कुश्ती टीम सेलेक्ट
घर में ताला लगा हुआ था लेकिन जब वह सोमवार को घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ पड़ा था. राजू राम के अनुसार सात से आठ हजार नकद एवं दो लाख से ठाई लाख के गहने की चोरी हुई है. चोरी हुए गहनों में सोने का मांग टीका ,झुमका,पायल,बिझिया,सोना का लोकेट,जितिया, मंगलसूत्र आदि शामिल हैं.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 18 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में बढ़े दाम
बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी के PG-पीएचडी के कोर्सेज का नामांकन शुरू, जानें प्रक्रिया
पेट्रोल डीजल आज 17 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
कोरोना से लड़ने के लिए बड़ा हथियार साबित होगी वैक्सीन: सीएम हेमंत सोरेन