रांची में एके-47 के साथ कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरफ्तार !
- रांची के पलामू क्षेत्र का कुख्यात अपारधी डब्लू सिंह के गिरफ्तार होने की जानकारी मिली है. खबर है कि एटीएस ने डब्लू सिंह को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. अभी आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से कुछ ही किमी की दूरी पर पलामू क्षेत्र का कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के गिरफ्तार होने की सूचना है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एटीएस की टीम ने डब्ल्यू सिंह को राँची के मोरहाबादी मैदान के पास से गिरफ्तार किया है. एटीएस ने उसके पास से हथियार एके-47 भी बरामद किए. हालांकि डब्लू सिंह के गिरफ्तारी की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ।गौरतलब है, कि गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड के मामले में डब्लू सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पलामू पुलिस के अलावा राज्य के कई जिले की पुलिस डब्ल्यू सिंह की तलाश में जुटी थी.
बता दें कि अपराधी डब्ल्यू सिंह पर कुणाल की हत्या कराने का आरोप है. उसने 15 लाख रुपए की सुपारी देकर कुणाल सिंह की हत्या कराई थी. कुणाल सिंह और डब्ल्यू सिंह गिरोह के बीच लड़ाई चल रही थी, जिस कारण डब्ल्यू सिंह को आशंका थी कि कुणाल उसकी हत्या करा देगा. इसलिए डब्लू सिंह ने साजिश रची और15 लाख रुपए की सुपारी दे कर कुणाल सिंह की हत्या करवा दी थी.
रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कुणाल सिंह जोकि मूलरूप से छतरपुर का रहने वाला था और फिलहाल हमीदगंज में रह रहा था. 3 जून 2020 को जब वह अपनी कार से विस्फुटा स्थित बालू घाट जा रहा था, तभी बीच रास्ते में एक टाटा सफारी गाड़ी में बैठे अपराधियों ने पहले उसकी कार को टक्कर मारी. इसके बाद अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कुणाल को तीन गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई.
रिम्स अस्पताल में 1300 करोड़ से 950 बेड का सुपर स्पेशलिटी, चाइल्ड, मैटरनिटी वार्ड बनेगा
अन्य खबरें
रिम्स अस्पताल में 1300 करोड़ से 950 बेड का सुपर स्पेशलिटी, चाइल्ड, मैटरनिटी वार्ड बनेगा
रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सर्राफा बाजार 11 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम स्थिर