रियल एस्टेट में लग रहा अपराध का पैसा, वसूली की रकम से खरीदे जा रहे होटल
- झारखंड आपराधिक गिरोह के लोग रंगदारी के तौर पर वसूली रकम को अब रियल एस्टेट में लगा रहे हैं. जांच में सामने आया है कि एक अपराधी ने हाल ही में नेपाल के टूरिस्ट प्लेस पर होटल खरीदा है.

रांची. आपराधिक गिरोह के लोग वसूली के पैसों को अब रियल एस्टेट में लगा रहे हैं. झारखंड के सक्रिय गिरोह के लोग टूरिस्ट जगहों पर होटल में वसूली के पैसों को लगा रहे हैं. अपराधी सुजीत सिन्हा ने भी नेपाल में एक टूरिस्ट प्लेस पर होटल खरीदा है. जांच एजेंसी ने पाया कि हजारीबाग से फरार होने के बाद अपराधी सुजीत ने नेपाल में एक होटल को अपना ठिकाना बनाया था. जांच में सामने आया है कि वह पिछले दो-तीन सालों से होटल का संचालन करवा हा था. सुजीत के अलावा गिरोह के अन्य अपराधियों ने अलग-अलग लोगों के नाम से रिंग रोड पर जमीन खरीद ली है.
रांची समेत सात जिलों में एटीएस ने एक साथ अमन साव और उसके करीबियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. रेड में गैंग के सदस्यों के पास से कई अहम कागजात बरामद हुए थे. एटीएस और झारखंड पुलिस की टीमों ने कागजों की जांच कराई तो चौंका देने वाली बातें सामने आईं. जांच में सामने आया कि रंगदारी के तौर पर वसूले गए पैसों से रांची में अपार्टमेंट लिया गया है. पुलिस ने डोरंडा समेत रांची के अन्य लोकेशन पर कुछ ऐसे अपार्टमेंट्स को मार्क किया है जिसमें आपराधिक गैंग की वसूली का पैसा लगा है.
झारखंड में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, एक आरोपी ने आत्महत्या की, 2 अरेस्ट, 7 फरार
अमन साव फिलहाल रांची जेल में सजा काट रहा है. जेल में बंद होने के बावजूद हाल के दिनों में अमन साव कुछ कोयला कारोबारियों को लगातार धमकी दे रहा था. रांची के जमीन कारोबारियों को भी अमन साव के गैंग के कथित गुर्गे मयंक सिंह के नाम पर धमकी मिल रही है. जेल में बंद अमन साव और सुजीत सिन्हा के इन चिठ्ठों के खुलने के बाद उनके जेल शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बीते दिनों में इस संबंध में जेल आईजी और गृह विभाग से अलग-अलग पत्राचार भी किया है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 19 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी महंगा
पेट्रोल डीजल 19 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, धनबाद में नहीं बदली कीमतें
झारखंड में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, एक आरोपी ने आत्महत्या की, 2 अरेस्ट, 7 फरार
पांचवीं बेटी को जन्म देने पर ससुराल वालों ने पिला दिया जहर, पीड़िता अस्पताल में भर्ती