प्राइमरी और मिडिल स्कूल के 258 शिक्षकों से होगी करोड़ो रु की वसूली, जानें क्यों

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Jul 2021, 1:54 PM IST
  • रांची और खूंटी जिले के 258 शिक्षकों से करोड़ों रुपये की वसूली की जाएगी. इन शिक्षकों को पिछले कुछ सालों में अनियमित रूप से फायदा दिया गया है. इस बात का खुलासा एजी की एक रिपोर्ट में हुआ है.
प्राइमरी और मिडिल स्कूल के 258 शिक्षकों से होगी करोड़ो रु की वसूली

झारखंड राजधानी रांची और खूंटी जिले के 258 शिक्षकों से करोड़ों रुपये की वसूली की जाएगी. इन शिक्षकों को पिछले कुछ सालों में अनियमित रूप से फायदा दिया गया है. इस बात का खुलासा एजी की एक रिपोर्ट में हुआ है. कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद अब इन राशियों की वसूली नहीं की गई है. अब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने निर्देश दिया है कि बिना किसी देरी के वसूली की जाए. इनमें से आधे से ज्यादा शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और कुछ शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है.ऐसे में उनके पेंशन से वसूली के लिए शिक्षा विभाग एजी को पत्र लिखने की तैयारी में है.

रांची और खूंटी के शिक्षकों से जारी किए गए ज्यादा सैलरी की वसूली का आदेश 2018 में ही दिया गया था. इस आदेशों के बाद भी वसूली नहीं हो पा रही है. इन शिक्षकों को गलत वेतन निर्धारण कर अधिक वेतन का भुगतान किया गया. अनियमित भुगतान के बावजूद प्रोन्नति देकर भी अधिक राशि दी गई. साथ ही पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में रहते हुए भी मकान किराया भत्ता लिया गया.वहीं, यूनिसेफ योजना में नियुक्त शिक्षकों को भी अधिक वेतन का भुगतान किया गया. इसमें सबसे अधिक 9.76 लाख राशि एक शिक्षक से वसूली जाएगी.

EPFO: PF अकाउंट से निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, सरकार ने बदले ये नियम

झारखंड राजधानी रांची और खूंटी जिले के 258 शिक्षकों से करोड़ों रुपये की वसूली की जाएगी. इन शिक्षकों को पिछले कुछ सालों में अनियमित रूप से फायदा दिया गया है. इस बात का खुलासा एजी की एक रिपोर्ट में हुआ है. कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद अब इन राशियों की वसूली नहीं की गई है. अब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने निर्देश दिया है कि बिना किसी देरी के वसूली की जाए. इनमें से आधे से ज्यादा शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और कुछ शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है.ऐसे में उनके पेंशन से वसूली के लिए शिक्षा विभाग एजी को पत्र लिखने की तैयारी में है.

रांची और खूंटी के शिक्षकों से जारी किए गए ज्यादा सैलरी की वसूली का आदेश 2018 में ही दिया गया था. इस आदेशों के बाद भी वसूली नहीं हो पा रही है. इन शिक्षकों को गलत वेतन निर्धारण कर अधिक वेतन का भुगतान किया गया. अनियमित भुगतान के बावजूद प्रोन्नति देकर भी अधिक राशि दी गई. साथ ही पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में रहते हुए भी मकान किराया भत्ता लिया गया.वहीं, यूनिसेफ योजना में नियुक्त शिक्षकों को भी अधिक वेतन का भुगतान किया गया. इसमें सबसे अधिक 9.76 लाख राशि एक शिक्षक से वसूली जाएगी.

EPFO: PF अकाउंट से निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, सरकार ने बदले ये नियम

|#+|

रांची और खूंटी के ऐसा कुछ प्रखंडों में नहीं बल्कि लगभग सभी प्रखंडों में हुआ. अनगड़ा, अड़की, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू चान्हो, कांके, नगरी, नामकुम, ओरमांझी,रांची, रातू, लापु़ंग, मांडर, नामकुम, खूंटी, मुरहू, सिल्ली, सोनाहातु और तमाड़ प्रखंड के शिक्षकों से राशि की वसूली होनी है. 2018 में जब वसूली का निर्देश दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी वसूली नहीं की गई है. एक शिक्षक पर सबसे अधिक 9.76 लाख राशि वसूलनी थी. इन चीजों को रोकने के बजाय शिक्षकों को अभी उसी आधार वेतन दिए जा रहे हैं, और वसूली का राशि बढ़ती जा रही है.

अन्य खबरें