रांची: दहेज देने में असमर्थ पिता की हालत देख बेटी ने लगा ली फांसी

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 5:08 PM IST
  • दहेज को लेकर पिता की लाचारी देख बेटी ने दुल्हन बनने से पहले मौत को गले लगा लिया. 
दहेज देने में असमर्थ पिता की हालत देख बेटी ने लगा ली फांसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, यहां पिता की लाचारी देखकर बेटी ने दुल्हन बनने से पहले मौत को गले लगा लिया. यह मामला बीआईटी ओपी इलाके का है. मामले में लड़के वालों पर आरोप लगा है कि उन्होंने दहेज के लिए लंबी-चौड़ी लिस्ट बनाई थी. हालांकि, लाचार पिता लड़के वालों की मांग पूरी करने में असक्षम था. जिसके बाद लड़की ने पिता की ऐसी हालत देख, मौत का रास्ता चुन लिया और खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

इस मामले में लड़की के पिता जगपती राम ने बताया कि बेटी पूजा कुमारी की शादी टाटीसिलवे के रहने वाले पवन कुमार से तय हुई थी. दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. पवन ने दहेज में सामानों की लंबी-चौड़ी लिस्ट पूजा को भेज दी. लेकिन पूजा जानती थी कि पिता के पास इन मांगों को पूरा करने की हैसियत नहीं थी. जिससे पूजा पिछले कुछ दिनों से परेशान रहने लगी. अंत में रविवार को उसने फंदे से झूलकर जान दे दी.

रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम

इस मामले में मेसरा पंचायत के मुखिया गंगा करमाली ने बताया कि पूजा का परिवार काफी गरीब है और ये परिवार दूल्हे की डिमांड पूरा करने में असक्षम था. जिसके कारण पूजा इस तरह का कदम उठाने को मजबूर हुई. उन्होंने आरोपी पवन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

अन्य खबरें