रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
- रांची जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए बुलाने पर टीका लगाने से मना करने वालों को घोषणा पत्र देना होगा. इसमें यह बताना होगा कि वह स्वेच्छा से कोविड-19 टीका नहीं लगाना चाहते हैं. यह निर्देश उपायुक्त (DC) छवि रंजन ने सोमवार को दिए हैं.

रांची. कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए बुलाने पर टीका लगाने से मना करने वालों को घोषणा पत्र देना होगा. घोषणा पत्र में यह बताना होगा कि वह स्वेच्छा से कोविड-19 टीका नहीं लगाना चाहते हैं. यह निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं.
सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान कहा है. वह सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन और जांच की समीक्षा कर रहे थे. स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने अलग-अलग कैटगरी बनाने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी प्रखंडों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का कार्य पूरी तरह शुरू किए जाने को लेकर निर्देश दिए. सिविल सर्जन से अगले 15 दिनों की कार्ययोजना की जानकारी मांगी है. कोरोना टीकाकरण का काम कहां-कहा चल रहा है, इसकी जानकारी भी उपायुक्त ने ली.
उपायुक्त छवि रंजन ने टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के हर सेशन की रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. आगे एडीएम ( विधि-व्यवस्था ) को इसकी समीक्षा करने को भी कहा . कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्लम एरिया में मोबाइल वैन से कोरोना जांच करने का निर्देश दिया.
अन्य खबरें
रांची में दो ठेकेदारों के घर पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
रांची: बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन
JPSC Exam 2021: 7th से 10th जेपीएससी ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से, मई में प्रिलिम्स