इस ट्वीट के बाद तीन दिन से भूखे परिवार को मिला खाना, रांची उपायुक्त ने की पहल

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 9:00 AM IST
  • रांची में तीन दिन से भूखे एक परिवार की मदद को उपायुक्त छवि रंजन ने प्राथमिक देते हुए राशन मुहैया कराया. वहीं इसको लेकर एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया था.
इस ट्वीट के बाद तीन दिन से भूखे परिवार को मिला खाना, रांची उपायुक्त ने की पहल(सोशल मीडिया)

रांची. इस कोरोना माहमारी के दूसरी लहर में लोगों के ऊपर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में बहुत से लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करने सामने आ रहे है. ऐसा ही एक मामला रांची से सामने आया है. जहां पर एक परिवार पिछले तीन दिन से भूखा था. जिसकी जानकारी होते ही उपायुक्त छवि रंजन ने उस परिवार को भोजन मुहैया कराना पहली प्राथमिकता दी. वहीं उनके प्रयास से दो घण्टे के अंदर देर रात को भोजन मुहैया करा दिया गया. 

दरअसल झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसमें उस परिवार को दो समय के लिए भोजन की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया. जिसके कारण वह तीन दिन से केवल सत्तू ही कहा रहे थे. जो गुरुवार को समाप्त हो गया. वहीं यह बात जब सोहन सिंह नाम मे एक व्यक्ति को हुई तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करने हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया कि रांची के अजय कुमार उरांव का पूरा परिवार 3 दिन से भूख से परेशान है, घर मे सत्तू था वो भी आज खत्म हो गया, घर मे खाने को कुछ नहीं है, कृपया मदद कीजिए.

ब्लैक फंगस जैसा घातक और जानलेवा नहीं है व्हाइट फंगस, जानें विशेषज्ञों की राय

वही जब इस ट्वीट को रांची उपायुक्त रंजन को हुई तो उन्होंने इसे प्राथमिकता देते हुए परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की उन्होंने खुद ही पल पल की स्थिति जा जायजा लेते रहे. वहीं राशन मिलने के बाद परिवार ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी जल्दी मदद मिल जाएगी.

RIMS में ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज को डेंगू वार्ड बदला म्यूकरमाईकोसिस वॉर्ड में

अन्य खबरें