जज उत्तम आनंद मौत केस: CBI खाली हाथ, HC ने झारखंड गृह सचिव और FSL निदेशक को किया तलब

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 12:42 PM IST
  • झारखंड के धनबाद में हुई जज आनंद के मौत केस की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव और एफएसएल के निदेशक को हाजिर होने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत में कई खास जानकारी दी.
जज उत्तम आनंद मौत केस: HC ने झारखंड गृह सचिव और FSL निदेशक को किया तलब

रांची. झारखंड के धनबाद में हुई जिला एवं सत्र जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई. इस मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) के निदेशक को 27 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है. केस की जांच कर रही सीबीआई ने अदालत में सुनवाई के दौरान बताया कि मामले में अभियुक्त का यूरीन और ब्लड सैंपल को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया था लेकिन वहां से इसे लौटा दिया गया. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि लैब से सैंपल यह कहकर लौटा दिया गया कि यहां इसकी सुविधा नहीं है और ना ही विशेषज्ञ है. सीबीआई से मिली जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने इसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

गौरतलब है कि जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की पीठ ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई की स्पेशल टीम से एसएसएल जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा जिसपर सीबीआई ने बताया कि आरोपियों के सैंपल को लैब से सुविधा ना होने का कारण बताकर लौटा दिया गया. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि इस वजह से ही टीम रिपोर्ट लाने में असफल रही. कोर्ट ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि क्या एसएसएल रांची में यूरीन जांच तक की सुविधा नहीं है. कोर्ट ने मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए 27 अगस्त को राज्य के गृह सचिव और एफएसएल के निदेशक को हाजिर होने का आदेश दिया. अब मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

वकील करेंगे मानव अधिकारों की रक्षा में मदद, थाने-जेल संग यहां होगी पोस्टिंग

बता दें कि हाल ही में जज उत्तम आनंद सुबह के समय जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी थी. हादसे की यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीव कैमरों में कैद हो गई जिसकी फुटेज देखने के बाद यह मामला सामान्य एक्सीडेंट से हत्या की ओर बढ़ गया. मामला बढ़ने पर हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया और सीबीआई को केस की जांच सौंप दी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक ऑटो चलाने वाला ड्राइवर और एक उसका सहयोगी शामिल है. दोनों आरोपियों से पूछताछ के अलावा सीबीआई लाई डिटेक्टर टेस्ट भी करवा चुकी है लेकिन अभी तक सीबीआई किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है.

अन्य खबरें