स्कूलों की छुट्टी लिस्ट पर नाराज शिक्षक संघ, लोक पर्व त्योहारों पर छुट्टी नहीं

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:47 PM IST
  • प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी की है. रविवार को छोड़कर 60 दिन की छुट्टी है. लिस्ट पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है. लिस्ट में लोक आस्था से जुड़े पर्व टुसु, करमा, मनसा पूजा, जिउतीया, तीज आदि पर्वों के दिन छुट्टी नहीं दी गई है.
स्कूलों की छुट्टी लिस्ट पर नाराज शिक्षक संघ, लोक पर्व त्योहारों पर छुट्टी नहीं, प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची. प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी की है. यह लिस्ट निदेशालय के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने जारी की है. इसमें रविवार को छोड़कर 60 दिन की छुट्टी है. यह 17 मई से पांट जून तक गर्मी की छुट्टी मिलेगी. वहीं दुर्गा पूजा के चार दिन और पांच दिन ठंड की छुट्टी मिलेगी. 

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि 2021 की अवकाश लिस्ट में कई व्याहारिक खामियां है.

अब तक प्रारंभिक विद्यालय की छुट्टियों की लिस्ट जिला स्तर पर जिला अधिक्षक तैयार करते थे. जिसमें स्थानीय और लोक पर्व-त्योहारों को भी जगह दी जाती थी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारी जारी की गई अवकाश  लिस्ट में लोक आस्था से जुड़े टुसु, करमा, मनसा पूजा, जिउतीया, तीज आदि क्षेत्रीय पर्वों के दिन छुट्टी नहीं दी है. उर्दू विद्यालयों में मिलने वाली शुक्रवार की छुट्टी को सालाना अवकाश में शामिल कर लिया गया जबकि यह हर हफ्ते छुट्टी मिलती थी.

संथाल परगना प्रमंडल के जिलों में भी मई-जून के महीने में ही गर्मी की छुट्टियां दे दी गई है, जबकि श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए अबतक देवघर, ठुमका और आस पास के जिलों में सावन(जुलाई) के महीने में ये छुट्टियां दी जाती थी.

अन्य खबरें