फरवरी में तीसरी बार LPG के दाम बढ़े, साढ़े आठ सौ के पार पहुंचा रसोई गैस सिलेंडर
- घरेलू इस्तेमाल में उपयोग किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर में 25 रुपए की वृद्धि हो देखी जा रही है. लगातार वृद्धि के कारण सिलेंडर काफी महंगा हो गया है. अब सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को 853.50 रूपए देने होंगे. दिसंबर से लेकर अब तक तीन महीनों में 200 रूपए में तेजी देखी गई है.

रांची. गुरूवार की रात से एलपीजी गैस की कीमतें में फिर से उछाल देखने को मिला है. घरेलू इस्तेमाल में उपयोग किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर में 25 रुपए की वृद्धि हो देखी जा रही है. लगातार वृद्धि के कारण सिलेंडर काफी महंगा हो गया है. अब सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को 853.50 रूपए देने होंगे. दिसंबर से लेकर अब तक तीन महीनों में 200 रूपए में तेजी देखी गई है. ऐसे में रसोई के बजट पर काफी असर देखने को मिल रहा है.
लगातार महंगे होते सिलेंडर में एक बार भी से वृद्धि देखने को मिली मिल रही है. 25 फरवरी की रात से सिलेंडर का दाम में 25 रूपये बढ़ोतरी के साथ कीमत 853.50 रूपये हो गई है. फरवरी के महीने में लगातार तीसरी बार कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे पहले 15 फरवरी को प्रति सिलेंडर 50 रूपए वृद्धि की गई थी. वहीं चार फरवरी को 25 रूपए का इजाफा किया गया है. इस तरह से इस महीने में कुल सौ रूपए इजाफा देखने को मिला है.
लालू यादव जेल मैनुअल उल्लंघन केस में झारखंड HC करेगा 5 मार्च को सुनवाई
लगातार इजाफे के कारण रसोई गैस के दाम के कारण रसोई का बजट बिगड़ रहा है. एक दिसंबर को सिलेंडर का दाम 653 रूपए हो गया था. पिछले तीन महीनों में 200 रूपए से ज्यादा दाम में इजाफा किया गया है. पैट्रोल की कीमतों के साथ एलपीजी के दाम बढ़ने से काफी समस्या खड़ी हो गई हैं.
रांची में मास्क पहने 3 बदमाशों ने की 6 हजार की लूट, फायरिंग में एक शख्स जख्मी
अन्य खबरें
रांची में पति पत्नी की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच जुटी
लालू यादव जेल मैनुअल उल्लंघन केस में झारखंड HC करेगा 5 मार्च को सुनवाई
रांची में मास्क पहने 3 बदमाशों ने की 6 हजार की लूट, फायरिंग में एक शख्स जख्मी
26 फरवरी भारत बंद: रांची सहित पूरे राज्य में गुड्स की सप्लाई रहेगी ठप