रांची रिम्स में इलाज के लिए भटकती रही महिला, डॉक्टर ने ऐसे की मदद
- रिम्स में इलाज कराने आई महिला के पैसे खत्म होने पर डॉक्टर ने उसकी मदद की. उसे सिर्फ इलाज के लिए रांची रिम्स में ही भर्ती नहीं कराया बल्कि उसके परिवार वालों को भी वहां बुलाकर उससे मुलाकात करवाई. साथ ही उसकी देखभाल करने के लिए अपने फ्लैट के गार्ड को लगाया है.
_1611022505505_1611022514189.jpg)
रांची. रांची रिम्स अस्पताल में इलाज कराने आई महिला को एक डॉक्टर ने भर्ती कराया. इतना ही नहीं उस महिला के घर वालों को बुलाकर मिलवाया भी. दरअसल रिम्स इलाके में रहने वाले डॉक्टर डेवनीश खेस और उनके सोसाइटी के लोग फ्लैट के सामने दुकान नहीं लगाने के लिए दुकानदारों को मना करने निकले थे. उस दौरान उन्हें कुडू लोहरदगा की कारिया उरांव मिली. जिसने डॉ देवनिश को सारी आपबीती बताई. जिसके बाद डॉ देवनिश ने उसे रिम्स में भर्ती कराया.
डॉ डेवनीश को कारिया उरांव ने बताया कि चार दिन पहले वह रिम्स इलाज कराने आई थी लेकिन रुपए कम पड़ जाने के कारण न तो अब वह घर जा सकती है और ना ही अपना इलाज करवा सकती है. रात में बहुत ठंड रहती है. जिसके लिए कम्बल मिल सकता है क्या. जिसके बाद डॉ डेवनीश ने महिला से पूछा कि उसको क्या हुआ है. तो महिला ने बताया कि उसकी बेटी जलकर मार गई है, जिसे बचाने के क्रम में वह भी झुलस गई. जिसका इलाज कराने के लिए वह रिम्स आई थी.
झारखंड में आवासीय स्कूल आज से खुले, जानिए गाइडलाइंस
बीमार महिला की आपबीती सुनने के बाद डॉ डेवनीश ने महिला को रिम्स में भर्ती करा दिया. वहीं उसके परिवार वालों को भी लोहरदगा गाड़ी भेजकर बुलवाया और उसके परिवार से मिलवाया भी. डॉ डेवनीश ने जब महिला के पति से पूछा कि 4 दिन से तुम्हारी पत्नी रांची में भटक रही है और तुमने उसकी कोई हाल खबर क्यो नहीं ली. इसपर पति ने बताया कि वह एक राजमिस्त्री है और कुछ दिन पहले फोन पर भट हुई थी, लेकिन फ़ोन की बैटरी और पैसे खत्म होने के चलते वह वापस नहीं लौट सकी.
CM हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल से की मुलाकात
वहीं महिला को डॉ डेवनीश ने रिम्स में भर्ती कराया है. जिसे डॉ आरती बाखला की यूनिट में प्लास्टिक सर्जन डॉ पंकज बाखला की देखरेख में भर्ती किया गया है. साथ ही महिला की व्यक्तिगत रूप से सुध लेने की जिम्मेदारी डॉ अमित मिज को दिया गया है. वहीं इसके अलावा डॉ देवनिश ने महिला की देखभाल के लिए फ्लैट के गार्ड को लगाया है.
रांची : यूआईडीएआई ने फिर बहाल की आधार कार्ड में सेल्फ अपडेट की सुविधा
अन्य खबरें
रांची में नया नियम, अब ATM कार्ड से ऑन द स्पॉट जमा कर सकेंगे ट्रैफिक चालान
रांची : यूआईडीएआई ने फिर बहाल की आधार कार्ड में सेल्फ अपडेट की सुविधा
रांची में चोरों के हौसले बुलंद, दो घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने और कैश
रांची : 22 जनवरी से बदल जाएगा हावड़ा कालका मेल के संचालन का समय