रांची : टीके की दूसरी डोज लेने के बाद भी डॉ गीता हुई कोरोना पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 7:51 AM IST
  • कोविड टीके की दूसरी डोज लेने के बाद पॉजिटिव होने का राज्य में यह दूसरा मामला है. इससे पहले जमशेदपुर में भी एक डॉक्टर दोनों डोज लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक दो मामले हो गए हैं, जिसमें दोनों डोज लेने के बाद भी दो डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं.
जमशेदपुर में भी एक डॉक्टर दोनों डोज लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे. (प्रतिकात्मक फोटो)

रांची- राजधानी के जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ और रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण राय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, उनकी पत्नी डॉ गीता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जबकि, डॉ गीता कोविड टीके को दोनों डोज ले चुकी हैं. 18 फरवरी को उन्होंने सदर अस्पताल में टीके की दूसरी डोज ली थी. हालांकि, डॉ गीता को फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ हेमंत नारायण की तबीयत पिछले मंगलवार से ही खराब थी. उन्हें बुखार व खांसी की के साथ कोरोना के अन्य लक्षण भी थे. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई. शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

रांची: RIMS में निकली बंपर भर्ती, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए के 370 पदों पर मांगे आवेदन

कोविड टीके की दूसरी डोज लेने के बाद पॉजिटिव होने का राज्य में यह दूसरा मामला है. इससे पहले जमशेदपुर में भी एक डॉक्टर दोनों डोज लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक दो मामले हो गए हैं, जिसमें दोनों डोज लेने के बाद भी दो डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है. लेकिन दोनों डोज लेने के बाद ऐसा क्यों हुआ है, इसकी जांच की जाएगी.

भगवान बुद्ध की करोड़ों रुपए की प्रतिमाएं हुईं चोरी, पुरातत्व विभाग में हडकंप

पांच विदेशी नागरिकों ने बनवाया आधार कार्ड, खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप

मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए रांची पुलिस ने जारी किए पोस्टर्स, कहा कानून को अपने हाथ में न लें

पुलिस पर कर दिया बदमाशों ने हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम

गूगल मैप पर ऐसे रास्ता खोजना पड़ सकता है भारी, ट्रैफिक पुलिस काटेगी मोटा चालान

अन्य खबरें