रांची: आदिवासी बताकर रिम्स की डॉक्टर से की शादी, मामला दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 29th Jan 2021, 7:54 AM IST
  • डॉ रीमा का आरोप है कि उसके पति एलेक्स गैर आदिवासी हैं, और झूठ बोलकर शादी की. उन्होंने अपनी जाति छुपाकर उनसे शादी की. साथ ही डॉ रीमा ने अपने पति एलेक्स पर उनके साथ लगातार मारपीट, प्रताड़ित और जाती सूचक गाली देने का आरोप लगाया है.
(प्रतिकात्मक फोटो)

रांची- रिम्स की डॉ रीमा खलगो ने अपने इंजीनियर पति पर झूठ बोलकर शादी का आरोप लगाया है. साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया है. बताते चलें कि डॉ रीमा रिम्स के एनाटॉमी विभाग में पदस्थापित हैं.

डॉ रीमा ने पति एलेक्स अब्राहम लकड़ा के खिलाफ एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आपको बताते चलें कि एलेक्स झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं. इस सबंध में डॉ रीमा का आरोप है कि उसके पति एलेक्स गैर आदिवासी हैं, और झूठ बोलकर शादी की. उन्होंने अपनी जाति छुपाकर उनसे शादी की.

झारखंड में किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली

साथ ही डॉ रीमा ने अपने पति एलेक्स पर उनके साथ लगातार मारपीट, प्रताड़ित और जाती सूचक गाली देने का आरोप लगाया है. रीमा की शिकायत पर पुलिस ने एलेक्स के खिलाफ धारा 341, 342, 323, 379, 498ए, 504, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर अपनी जाँच शुरू कर दी है

श्रमिक विद्यालय : 3 सालों से बिना मानदेय लगातार काम कर रहे हैं टीचर व स्‍टाफ

SC ने झारखंड सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर,फैकल्टी सहित सभी सुविधाओं की जानकारी मांगी

झारखंड राज्य सूचना आयोग में सभी पद रिक्त, SC ने पद भरने के लिए जारी किया नोटिस

आरजेडी का मधुपुर सीट पर दावा, हाजी हुसैन अंसारी के निधन से खाली है सीट

9 लाख किसानों का 50 हजार तक लोन माफ, आईए जाने क्‍या है मामला

अन्य खबरें