रांची: आदिवासी बताकर रिम्स की डॉक्टर से की शादी, मामला दर्ज
- डॉ रीमा का आरोप है कि उसके पति एलेक्स गैर आदिवासी हैं, और झूठ बोलकर शादी की. उन्होंने अपनी जाति छुपाकर उनसे शादी की. साथ ही डॉ रीमा ने अपने पति एलेक्स पर उनके साथ लगातार मारपीट, प्रताड़ित और जाती सूचक गाली देने का आरोप लगाया है.

रांची- रिम्स की डॉ रीमा खलगो ने अपने इंजीनियर पति पर झूठ बोलकर शादी का आरोप लगाया है. साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया है. बताते चलें कि डॉ रीमा रिम्स के एनाटॉमी विभाग में पदस्थापित हैं.
डॉ रीमा ने पति एलेक्स अब्राहम लकड़ा के खिलाफ एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आपको बताते चलें कि एलेक्स झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं. इस सबंध में डॉ रीमा का आरोप है कि उसके पति एलेक्स गैर आदिवासी हैं, और झूठ बोलकर शादी की. उन्होंने अपनी जाति छुपाकर उनसे शादी की.
झारखंड में किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली
साथ ही डॉ रीमा ने अपने पति एलेक्स पर उनके साथ लगातार मारपीट, प्रताड़ित और जाती सूचक गाली देने का आरोप लगाया है. रीमा की शिकायत पर पुलिस ने एलेक्स के खिलाफ धारा 341, 342, 323, 379, 498ए, 504, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर अपनी जाँच शुरू कर दी है
श्रमिक विद्यालय : 3 सालों से बिना मानदेय लगातार काम कर रहे हैं टीचर व स्टाफ
अन्य खबरें
आरजेडी का मधुपुर सीट पर दावा, हाजी हुसैन अंसारी के निधन से खाली है सीट
रांची: छात्र खेलता था सट्टा, दोस्त से लिया कर्ज, नहीं चुकाने पर की आत्महत्या
9 लाख किसानों का 50 हजार तक लोन माफ, आईए जाने क्या है मामला
जेटीडीएस में गड़बड़ी की शिकायत, शुरू हुई जांच