पायलट की सतर्कता से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा
- रांची बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. इंदिरा गांधी एअरपोर्ट दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो की फ्लाइट 6E-6184 में तकनीकी खराबी का अंदेशा होने पर बाद में विमान ग्राउंड कर दिया गया और फ्लाइट रद्द कर दी गई. फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

रांची: रांची से दिल्ली जानें वाली फ्लाइट संख्या 6E-6184 के साथ मंगलवार रात रांची बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. इंदिरा गांधी एअरपोर्ट दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो की फ्लाइट 6E-6184 में तकनीकी खराबी का अंदेशा होने पर बाद में विमान ग्राउंड कर दिया गया और फ्लाइट रद्द कर दी गई. फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
रात 8:45 इंडिगो बिरसा मुंडा एअरपोर्ट से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के लिए विमान उड़ने के लिए तैयार था. सभी 78 यात्री सवार हो चुके थे. पायलट ने जैसे ही इंजन स्टार्ट किया उसे इंजन खराबी का अंदेशा हुआ. पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद इंजीनियरों की टीम पहुंची और इंजन की जांच की, इंजीनियरों ने तकनीकी खामी पकड़ ली, जिसके बाद यात्रा को रद्द कर दिया गया.
झारखंड पंचायत चुनाव दोबारा लड़ने के लिए देना होगा कार्यकाल का लेखा-जोखा
इंजीनियरों का मानना है कि अगर पायलट ने समय रहते खामी नहीं पकड़ी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बाद में यात्रियों को सूचना दी गई कि कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट आने आने वाली है, जिससे दिल्ली तक की यात्रा पूरी की जा सकती है. फिर कहा गया कि विमान नहीं आएगा इस पर यात्रियों ने हंगामा खड़ा करना शुरु कर दिया.
रांची: बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया बलात्कार, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
उधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान में खराबी की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरलाइन सुबह यात्रियों को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था करेगी, जो यात्री ठहरे हुए उन्हें होटल मिलेगा और जो रिफंड लेना चाहेंगे उन्हें रिफंड मिलेगा. उन्होंने यत्रियों की असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया.
अन्य खबरें
रांची: मामूली विवाद में भतीजे ने मारी चाचा को गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
रांची: तंबाकू दुकानदारों को 15 दिनों में लेना होगा लाइसेंस, वरना होगी कार्रवाई