महिला 4 बच्चों संग तालाब में कूदी, 2 बच्चे बचे, 1 की मौत, एक की तलाश, ये है वजह
- जयनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. ग्रामीणों की तत्परता से महिला समेत एक पुत्री और एक पुत्र को बचा लिया गया, जबकि 7 वर्षीय तानिया की तालाब में मौत हो गई. एक बेटी 12 वर्षीय सानिया अभी तक लापता है जिसके कोई पता नहीं चल पाया है.

रांची. जयनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने भयावह कदम उठा दिया. 38 वर्षीय तब्बसुम खातून ने अपने चार बच्चों के साथ गांव के तालाब में छलांग लगा दी. चार बच्चों में तीन बेटियां और एक बेटा था. राहगीरों ने देखा तो मौके पर हल्ला मचा दिया. महिला को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई कुछ ग्रामीण तालाब में कूद पड़े. ग्रामीणों ने महिला और उसके दो बच्चों को तो सुरक्षित तालाब से बाहर निकाल लिया लेकिन एक बच्ची सात वर्षीय तानिया की तालाब में डूबने के कारण वहीं मौत हो गई. जबकि एक बेटी 12 वर्षीय सानिया अभी तक लापता है जिसके कोई पता नहीं चल पाया है.
जानकारी अनुसार गोपालडीह निवासी रकीब खान से 38 वर्षीय पत्नी तब्बसुम खातून से शादी हुई थी. पत्नी का मायका बदडीहा में है. तब्बसुम के पति पेशे से ड्राइवर हैं, जो घटना के समय बाहर गाड़ी चलाने गया था. बताया जा रहा है उन दोनों में किसी घरेलू विवाद के चलते झगड़ा हो गया था. पति के घर से जाने के बाद महिला बच्चों को लेकर घर से निकल गई. 17 अक्तूबर की शाम करीब छ: बजे महिला करजनियां स्थित तालाब में अपने चार बच्चों के साथ छलांग लगा दी. जहां ग्रामीणों की तत्परता से दो बच्चों और महिला को तो जरूर बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चे को नहीं बचाया जा सका है.
Video: झारखंड के धनबाद में मिला एक टन का अजगर, रेस्क्यू को बुलाई गई JCB
ग्रामीणों की तत्परता से महिला समेत एक पुत्री और एक पुत्र को बचाने में सफल रहा, जबकि एक पुत्री की तालाब में मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक दूसरी पुत्री अभी नहीं मिल पायी है. पुलिस और ग्रामीण लोग चौथे बच्चे की तलाश में जुटे हैं. जैसी ही महिला की तालाब में कूदने mi खबर पुलिस तक पहुंची तो सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एसआई इंदर राणा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ में एसपी कुमार गौरव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
अन्य खबरें
पटना में खूनी बना खेल-खेल में हुआ झगड़ा, BSC छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या
शादी का झांसा देकर सालों तक किया रेप, निकाह भी किया, अब कर रहा इनकार
बिहार में पुलिस वालों का बार बालाओं संग अश्लील डांस, वर्दी की इज्जत तार-तार
उत्तराखंड में तेज बारिश, देहरादून समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद