ईडी ने संजीवनी बिल्डकॉन की 56 करोड़ की संपत्ति करी जब्त, जेडी नंदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 9:04 AM IST
  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन्वेस्टर्स के साथ फ्रॉड के आरोप में संजीवनी बिल्डकॉन की 55.57 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त संपतियों में रांची और अन्य इलाकों में स्थित 98 अचल संपत्तियां और रायपुर में बड़ी दुकानें शामिल हैं.
ईडी ने संजीवनी बिल्डकॉन की 56 करोड़ की संपत्ति करी जब्त, जेडी नंदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (फाइल फ़ोटो)

रांची: बहुचर्चित संजीवनी बिल्डकॉन घोटाला, जिसमें एक ही जमीन को कई लोगों के बेचने का मामला सामने आया था. उस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन्वेस्टर्स के साथ फ्रॉड के आरोप में संजीवनी बिल्डकॉन की 55.57 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की है.

जब्त संपतियों में रांची और अन्य इलाकों में स्थित 98 अचल संपत्तियां और रायपुर में बड़ी दुकानें शामिल हैं. इसके अलावा संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट के नाम से फिक्स डिपॉजिट के रूप में बैंक बैलेंस भी शामिल है. संजीवनी बिल्डकॉन पर जमीन के प्लॉट बेचने के नाम पर निवेशकों के साथ 500 करोड़ की ठगी का आरोप है.

पैसे के विवाद में कराई थी हत्या, 15 दिन बाद पकड़े गए हत्यारे

संजीवनी बिल्डकॉन कंपनी से जुड़े प्रमुख लोगों में जयंत दयाल नंदी, अनीता दयाल नंदी,अनामिका दयाल नंदी, श्याम किशोर गुप्ता और रंजना श्रीवास्तव शामिल है. (ईडी) अधिकारियों के मुताबिक चल संपत्ति पर बोर्ड लगाकर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. महंत दयाल नंदी के बैंक खाते में भी डेबिट फ्रीज लगा दिया है. संजीवनी बिल्डकॉन पर यह भी आरोप है कि उसने रांची के रातू नगड़ी और मानसी और नामकुम में गलत तरीके से जमीन खरीदी थी. कंपनी पर एक ही जमीन को कई लोगों को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप है.

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इन जगहों पर ग्रीन राशन कार्ड का किया जाएगा वितरण

यह घोटाला 2012 में उजागर हुआ था इस मामले में रांची के अलावा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में 32 एफआईआर दर्ज हुई थी. सीबीआई ने इस मामले को 2014 में अपने हाथ में लिया था. सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने भी जांच शुरू की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई इस कंपनी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है 2019 फरवरी में भी संजीवनी के पास तीन करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति थी.

जेडी नंदी के खिलाफ जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

जेडी नंदी 2012 में जालसाजी का मामला सामने आने के बाद से ही फरार है. उसके पहले मलेशिया फिर नेपाल में छिपे होने की सूचना एजेंसियों को मिली रही थी. सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी. जयंत की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी हो चुका है. संपत्तियों पर जब्ती की कर्रवाई के बाद से संजीवनी बिल्डकॉन के लोगों में एक बार फिर भागम भाग है.

 

अन्य खबरें