झारखंड : पंचायत चुनाव से पहले राज्य में बढ़े करीब साढ़े 6 लाख मतदाता

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 7:09 PM IST
  • झारखंड पंचायत चुनाव से पहले राज्य में इस बार 6 लाख 42 हजार 9 सौ 28 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने इस बीच नई मतदाता सूची जारी कर जानकारी दी है.
चुनाव आयोग ने जारी की राज्य की नई मतदाता सूची

रांची. झारखंड पंचायत चुनाव से पहले खबर मिली है कि राज्य में इस बार कुल 6 लाख 42 हजार 9 सौ 28 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. दरअसल चुनाव आयोग द्वारा पुनरीक्षण का काम किया जाना है. इस बीच चुनाव आयोग ने मतदाता सूची जारी कर बताया कि राज्य में लाखों की संख्या में वोटर्स की संख्या बढ़ गई है. आयोग द्वारा जारी सूची के आधार पर राज्य में करीब 2 करोड़ 44 लाख मतदाता हैं. इससे पहले लगभग 2 करोड़ 38 लाख मतदाता थे.

बाताया जा रहा है कि अब राज्य में नई मतदाता सूची के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जा सकेंगे. इसके आलावा बाकी चुनाव भी इसी मतदाता सूची के आधार पर हो सकेगा.  नई मतदाता सूची में इस बार 3 लाख 9 हजार पुरुष नए जुड़े हैं. वही राज्य में नए महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इस क्रम में मतदाता सूची में 3 लाख 34  हजार महिलाओं को जोड़ा गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी नई मतदाता सूची में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या घटी है. जानकारी के मुताबिक इस सूची में कुल 3 थर्ड जेंडर मतदाता कम हुए हैं.

झारखंड: रांची SSP आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट, 35 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

इस मतदाता सूची को पुरूष महिला अनुपात के लिहाज से देखा जाए तो महिला के अनुपात में बढ़ोत्तरी देखी गई है. पहले एक हजार पुरूष मतदाता के मुकाबले और 937 महिला मतदाता हुआ करती थी जो अब बढ़कर 940 हो गई है. यानी प्रति 1 हजार पुरूष मतदाता के मुकाबले 3 की बढत होकर 940 महिला मतदाता हो गई हैं.

बता दें कि राज्य पिछला पंचायत चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस हिसाब से दिसंबर 2020 में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. बाताया जा रहा है कि इस बीच कोरोना के कहर के चलते राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर न हो सका. उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 के अंत तक पंचायत चुनाव हो जाएगा. मगर वायरस के दूसरे लहर के चलते राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से पीछे हट गई. अब शासन की तरफ से संकेत मिल रहा हैं कि राज्य में जल्द हो सकती है. राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार भी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव मार्च 2022 से पहले कराया जा सकता है.

अन्य खबरें