दो दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच कर रहे ED को ऑफिस के लिए नहीं मिल रही जगह

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 3:24 PM IST
  • रांची में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को ऑफिस के लिए जगह नहीं मिल रही है. ईडी के झारखंड स्थित सबजोनल ऑफिस को अपग्रेड कर दिया गया है. ईडी ने राज्य में जोनल ऑफिस के लिए एचईसी इलाके में दो एकड़ जमीन की मांग रखी थी. सरकार ने इसके लिए 4.80 करोड़ रुपये की मांग की है. इस कारण यह मामला अटका हुआ है.
दो दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच कर रहे ED को ऑफिस के लिए नहीं मिल रही जगह

रांची. रांची में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को ऑफिस के लिए जगह नहीं मिल रही है. ईडी के झारखंड स्थित सबजोनल ऑफिस को अपग्रेड कर दिया गया है. जिसके बाद अब रांची में अब ईडी का जोनल ऑफिस होगा. 

वैसे अब तक रांची के ईडी सबजोनल ऑफिस को पटना जोनल ऑफिस के अंतर्गत रखा गया था. अब ईडी का स्वतंत्र जोनल ऑफिस रांची में होगा. जोनल ऑफिस का प्रभार ज्वाइंट या एडिशनल डायेरक्टर स्तर के पदाधिकारी संभालेंगे. मालूम हो कि झारखंड में दो दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच-पड़ताल ईडी कर रहा है. इसके बाद भी ईडी को राज्य में नियमित कार्यलय नहीं मिल रहा है.

ईडी ने राज्य में जोनल ऑफिस के लिए एचईसी इलाके में दो एकड़ जमीन की मांग रखी थी लेकिन सरकार ने जमीन देने के लिए 4.80 करोड़ रुपये की मांग की. पैसों के कारण दफ्तर के लिए जगह मिलने का मामला अटका हुआ है. सरकार और ईडी के बीच बातचीत चल रही है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ई़डी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन आता है. इसका मुख्य काम हवाला, लेन देन और फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग आदि मामलों की जांच करना है. ईडी फेमा, 1999 के उल्लंघन से संबधित मामलों की जांच-पड़ताल करता है.

अन्य खबरें