झारखंड में 9वीं से 12वीं तक के मूल्यांकन की प्रक्रिया बदलाव, ऐसी होगी नई व्यवस्था
- झारखंड में 9वी से 12वीं छात्रों के मासिक मूल्यांकन की प्रक्रिया अब बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर होगा. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय जैसे प्रश्न रहेंगे. इस पूरी प्रक्रिया अक्टूबर के दूसरी सप्ताह के शुरुआती में हो जाएंगे.

कक्षाः 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए यह नई मूल्यांकन व्यवस्था की गई है. इसमें परीक्षा के लिए हर विषय के 40 40 अंक के प्रश्न रहेंगे. जिसमें से 10 -10 अंक के लिए इंटरनल एसेसमेंट निर्धारित किए गए हैं. स्कूल से सभी बच्चों को प्रश्न बता दिया जाएगा या प्रश्न पत्र दिया जाएगा. इन प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थी अपने घर में लिखेंगे और स्कूल में आकर जमा कर देंगे. स्कूलों को पूर्व मासिक मूल्यांकन के अंक रखने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में परीक्षा नहीं हो सकी तो मासिक मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट तैयार किया जाएगा. साथ हीं अगर परीक्षा का संचालन हुआ तो इन प्रश्नों से छात्र-छात्राओं का रिवीजन हो सकेगा. वहीं मैट्रिक के छात्र 9वी में ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव परीक्षा देकर पास हुए थे. इन परीक्षाओं को लिखित परीक्षा का अनुभव नहीं मिलता है.
इस मूल्यांकन के आधार पर बताया गया कि जैसे अर्थशास्त्र के विषय में 1 से 10 प्रश्न तक बहुविकल्पीय होंगे. इसमें से सभी प्रश्नों के चार विकल्प रहेंगे. इसके 1-1 अंक निर्धारित किए गए. प्रश्न संख्या 11 से 14 अति लघु उत्तरीय होंगे. जो 20 से 30 शब्दों में इसके उत्तर देने होंगे और इसका 2-2 अंक होंगे. वहीं प्रश्न 15 से 18 लघु उत्तरीय होंगे. इसके उत्तर 35 से 50 शब्द के देने होंगे और इसका नंबर 3-3 अंक के होंगे. साथ ही प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय होंगे और यह 5-5 अंक के होंगे. इसमें अधिकतम 100 शब्द के उत्तर देने होंगे. इसी आधार पर दूसरे विषयों के अंक भी निर्धारित किए गए हैं.
राजधानी रांची के ओरमांझी में कारोबारी की बहादुरी से पकड़ा गया लुटेरा, दो पिस्टल बरामद
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर महीने के मूल्यांकन में छात्र - छात्राओं से 50-50 अंक के सवाल पूछे गए थे. इसमें 3- 3 अंक के 4 बहुविकल्पीय, 4 लघु उत्तरीय जो 55 अंक के और दो दीर्ध उत्तरीय 9-9 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. इसी को अक्टूबर में बदलाव कर दिया गया. अब यह 40-40 अंक के हर विषय के सवाल रहेंगे.
डेबिट कार्ड पेमेंट से लेकर ऑटो पेमेंट तक 1 अक्टूबर से बदल गए बैकों के ये नियम
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 6 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना महंगा-चांदी स्थिर
पेट्रोल डीजल आज 6 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में तेल महंगा
राजधानी रांची के ओरमांझी में कारोबारी की बहादुरी से पकड़ा गया लुटेरा, दो पिस्टल बरामद
सर्राफा बाजार 5 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में चांदी महंगी-सोना स्थिर