रांची: बाप-बेटे ने लगाए आरोप- थाना प्रभारी ने की मारपीट, दिखाए अपने जख्म
- रांची के रातू रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता और उसके चार साल के बेटे दीप का आरोप है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने दोनों को थाने ले जाकर खूब मारा. संदीप ने घटना की शिकायत सांसद संजय सेठ से की तो उन्होंने एसएसपी से बात की और जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर सुखदेव थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने को भी कहा. संदीप बेटे को मायके रह रही पत्नी के घर मिलाने ले गए जहां पत्नी ने पुलिस बुलाई.

रांची. रांची के रातू रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता और उसके चार साल के बेटे दीप ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. संदीप का कहना है कि पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर सुखदेव नगर थाना और महिला थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज है जिसके चलते ही सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने संदीप और बेटे दीप को बेरहमी से पीटा. मामले में संदीप ने डीजीपी को पत्र लिखा है इतना ही नहीं संदीप ने जब सांसद संजय सेठ को घटना के बारे में बताया और इंसाफ की गुहार लगाई तो सांसद ने एसएसपी से मामले की जानकारी ली और जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर सुखदेव थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने को भी कहा.
क्या है मामला
संदीप में मेन रोड पर स्थित ऑप्टिकल की दुकान चलाते हैं. संदीप और उसका चार साल का बेटा दीप साथ रहते हैं जबकि पत्नी मोनिका से संबंध ठीक नहीं रहने के कारण मोनिका अपने मायके रहती है. मुनिका ने पति पर क्षेत्रीय थाना और महिला आयोग में केस भी दर्ज करा रखा है. रक्षाबंधन के दिन बेटे को मां की याद आई तो मिलने की जिद करने लगा जिसपर संदीप बेटे को लेकर मोनिका के घर सुखदेव नगर चला गया. यह बात पत्नी मोनिका को रास नहीं आई और वहां हंगामा खड़ा कर पुलिस बुला ली. संदीप का आरोपी है कि पुलिस संदीप और उसके बेटे को सुखदेव थाने ले गई जहां सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने खुद दोनों के साथ मारपीट की.
EPFO: 31 अगस्त तक अपने PF अकाउंट से करवा लें आधार कार्ड लिंक, हो सकता ये नुकसान
संदीप घटना के बाद मंगलवार को अपने बेटे के साथ सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ से मुलाकात की और पूरी घटना की आप बीती बताई. अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए. बेटे दीप ने भी मारपीट की बात को कबूला. जिसके बाद सांसद ने सीधा एसएसपी से दोषी पर जल्द से जल्द करवाई करने की बात की जिस पर एसएसपी ने सांसद से कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है. वहीं पत्नी मोनिका ने संदीप के आरोप गलत बताते हुए कहा कि संदीप ने ही थाने में हंगामा किया. खीचतान के दौरान उन्हें चोट आई न की पुलिस के मारने पर वे जख्मी हुए हैं.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 25 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम बदले
सर्राफा बाजार 25 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सोना-चांदी की कीमतें बदली
सर्राफा बाजार 25 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में महंगा हुआ सोना-चांदी
EPFO: 31 अगस्त तक अपने PF अकाउंट से करवा लें आधार कार्ड लिंक, हो सकता ये नुकसान