रांची में जैप 10 की महिला सिपाही को ट्रक ने रौंदा, मौत, ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 11:28 AM IST
  • रांची के खेलगांव चौक पर एक ट्रक ने जैप 10 की महिला सिपाही को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. 
रांची में ट्रक ने महिला सिपाही को मारी टक्कर, मौके पर मौत.( सांकेतिक फोटो )

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एक ट्रक ने महिला आरक्षी(Female Constable) को कुचल दिया, जिससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. हादसे के समय महिला आरक्षी अपनी स्कूटी पर सवार होकर कमांडेंट के घर ड्यूटी करने जा रही थी. पुलिस ने आरक्षी के परिवार को मामले की सूचना दे दी है. साथ ही पुलिस हादसे के बाद मौके से फरार हुए ट्रक ड्राईवर की तलाश में भी जुट गई है.

जैप 10 की महिला आरक्षी सोनिक कुजुर की कमांडेंट के घर पर ड्यूटी लगी हुई थी. शनिवार की सुबह वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के निकली थी, लेकिन रांची के खेलगांव चौक के समीप कोकर चौक की ओर से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने महिला आरक्षी को टक्कर मार दिया, जिससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की पहचान करने की में जुटी है.

रांची: दिन में ट्रांसपोर्ट गाड़ियों पर रोक के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला सिपाही के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. सूचना के बाद महिला सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे है. लोगों का कहना है कि खेलगांव चौक और आसपास के इलाकों में वाहन तेज गति से गुजरते है जिससे पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं. लोगों ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है.

अन्य खबरें