रांची: इनकम टैक्स की इमारत में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

Smart News Team, Last updated: Sat, 19th Dec 2020, 1:50 PM IST
  • शनिवार सुबह रांची स्थित इनकम टैक्स विभाग की बिल्डिंग में आग लग गई. दमकल विभाग की तीन गाड़ियो ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग तीसरी मंजिल के सर्वर रुम में लगी थी.
इनकम टैक्स विभाग की बिल्डिंग में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू ( सांकेतिंक फोटो )

रांची: शहर के सुजाता चौक स्थित इनकम टैक्स की बिल्डिंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ी तड़के इनकम टैक्स बिंल्डिंग पहुंच गई. कर्मचारियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इनकम टैक्स के अधिकारी का कहना है कि आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगने से कार्यालय में भारी नुकसान की आंशका की जा रही है.

जानकारों का कहना है कि आग देर रात लगी है, लेकिन इस बात की जानकारी सुबह मिली. जैसे ही सुबह जानकारी मिली. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गई. आग इनकम टैक्स की तीसरी मंजिल में लगी थी. इसलिए उसे बुझाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि आग विभाग के सर्वर रुम में लगी थी. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रांची: लालपुर में डॉ एसपी मुखर्जी के क्लिनिक के पास देर रात लगी आग

जानकारी के अनुसार विभाग की बिल्डिंग से अभी भी धुंआ उठ रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में कही अभी भी आग लगी हो. इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहा है जब तक बिल्डिंग से धुंआ निकलना बंद नहीं हो जाता, तब तक किसी को बिल्डिंग में प्रवेश की इजाजत नहीं है. धुंआ बंद हो जाने के बाद बिल्डिंग के अंदर जाकर यह आकलन किया जाएगा कि आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है.

रांची: स्कूल, कॉलेज के छात्रों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग देगी झारखंड सरकार

बाबूलाल मरांडी दलबदल मामले की सुनवाई पर HC की रोक, स्पीकर से मांगा जवाब

अन्य खबरें