रांची में खुला धोनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट, ग्राहकों की भारी भीड़

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 10:59 AM IST
  • क्रिकेट के बाद धौनी के किसानी अवतार को भी लोगों को बड़ा प्यार मिल रहा है. महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों की दिवानगी आउटलेट में देखने को मिली. रांची में खुले आउटलेट के उद्घाटन के बाद ही लोगों की भाड़ी भीड़ वहां खरीदारी के लिए जुटी.
रांची में खुला धोनी के इजा फार्म का पहला आउटलेट, ग्राहकों की भारी भीड़

रांची। रांची में रविवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इजा फार्म के नए आउटलेट का उद्घाटन किया गया. रांची के मेन रोड में सुजाता चौक के पास इस आउटलेट का उद्घाटन हुआ है. इस आउटलेट का उद्घाटन धोनी के सबसे करीबी दोस्‍त परमजीत सिंह ने किया. उद्घाटन के इस खास मौके पर उनके कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे. धोनी के फार्म में उगाई जा रही सब्जियों की बाजार में भारी डिमांड है. अभी तक धोनी के फार्म में उग रही आर्गेनिक सब्जियां केवल विदेश जा रहीं थी लेकिन अब रांची के लोग भी इसका मजा ले सकते हैं.

उद्घाटन के पहले ही दिन सिर्फ चार घंटे में ही आउटलेट में लाई गई आधे से ज्यादा सब्जियां और उत्पाद बिक गए. इससे पहले लालपुर में एक आउटलेट से इजा फार्म पर मिलने वाले दूध की होम डिलिवरी की जा रही थी. महेंद्र सिंह धोनी की दिवानगी उनके आउटलेट पर देखी जा सकती है क्योंकि इजा फार्म आउटलेट के उद्घाटन होते ही लोगों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए आउटलेट पर जमा हो गई थी.

भगवान बुद्ध की करोड़ों रुपए की प्रतिमाएं हुईं चोरी, पुरातत्व विभाग में हडकंप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी को क्रिकेट के बाद उनके किसानी अवतार को भी लोगों ने बड़ा प्यार दिया है. रांची में खुले इजा फार्म के इस आर्गेनिक आउटलेट में सब्जी, फल के साथ साथ डेयरी उत्पादों की भी बिक्री की जाएगी. इस फार्म में ग्राहकों ने पहले ही दिन जबर्दस्त खरीदारी की. धोनी अपने फार्म के उत्पादों को किफायती दामों में बेच रहे हैं. इजा फार्म के इस आउटलेट पर 50 रुपये किलो मटर, 60 रुपये किलो शिमला मिर्च, 15 रुपये किलो आलू, 25 रुपये किलो ओल, 40 रुपये किलो बींस और पपीता, ब्रोकली 25 रुपये किलो मिल रहा है.

पुलिस पर कर दिया बदमाशों ने हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम

सब्जियों के अलावा दूध 55 रुपये लीटर और घी 300 रुपये में 250 ग्राम की दर से मिल रहा है. धोनी के फार्म में उगाई गई स्ट्राबेरी के 200 ग्राम का डब्बा केवल 40 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि रांची में धोनी का 43 एकड़ फार्म हाउस है जहां पर सब्‍जी और फलों की खेती की जाती हैं.

अन्य खबरें