होम / न्यूज़ / भारी बारिश से रांची का हाल खराब, गाली-सड़क सब जगह जलजमाव, नदी का स्तर बढ़ा, फोटो
भारी बारिश से रांची का हाल खराब, गाली-सड़क सब जगह जलजमाव, नदी का स्तर बढ़ा, फोटो
Smart News Team, Published on: Fri, 30th Jul 2021, 5:08 PM IST
लगातार बारिश से सुना पड़ा राजधानी रांची का अल्बर्ट एक्का चौक.
लगातार बारिश से सुना पड़ा राजधानी रांची का अल्बर्ट एक्का चौक.
रांची की लाइफ लाइन माने जाने वाले हरमू नदी का जलस्तर बढ़ा.कटहल मोर जाने वाले रास्ते में बारिश का पानी भरने से प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग.
रांची के पंडरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास हाईवे रोड पर बहता पानी.धुर्वा में झारखंड क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम मैदान को ढ़क दिया गया.पंडारा स्थित शांति नगर कॉलोनी के कई इलाकों में बरसात का पानी घुसा.रिम्स अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है.अरगोड़ा से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में दीपाटोली पुंदाग का नजारा.मौसी बाड़ी के पास खेतों में भरा बारिश का पानी.राजधानी रांची में लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.