चारा घोटाला: अदालत सोमवार को सुनाएगी सजा, रिम्स से ऑनलाइन जुड़ेंगे लालू यादव
- चारा घोटाला पर सुनवाई 21 फरवरी को होने जा रही है. चारा घोटाला की सुनवाई राजद अध्यक्ष लालू यादव रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से ऑनलाइन माध्यम से सजा सुनेंगे. वहीं अन्य 37 दोषी होटवार जेल से चारा घोटाला की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनेंगे.

रांची. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को सोमवार को चारा घोटाले के मामले में सजा सुनाई जाएगी. चारा घोटाला की सुनवाई पूरी तरह से ऑनलाइन तरिके से होगी. चारा घोटाला की सुनवाई लालू यादव रांची रिम्स के पेइंग वार्ड से सजा सुनेंगे. इनके साथ ही 37 दोषी होटल में बने जेल से सुनवाई को ऑनलाइन माध्यम से सुनेंगे. लालू यादव को सुनवाई सुनने के लिए पेइंग वार्ड में एक लैपटॉप और नेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की गई है. वहीं बाकि आरोपियों को सुनवाई सुनने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का इंतजाम किया गया है.
चारा घोटाला की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत के विशेष जज एसके शशि 21 फरवरी को सभी दोषियों को सजा सुनाएंगे. चारा घोटाले की फैसला सुनाने के दिन कहा था कि दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी. वहीं जेल प्रशासन के अनुसार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सुनवाई के का ऑनलाइन सजा आरोपियों को सुनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था की गई है.
लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज सुनवाई
चारा घोटाला में सुनवाई की व्यवस्था देखने के लिए जेल अधीक्षक हामिद अख्तर अदालत के आदेश पर सुनिश्चित कर रहे है. सुनवाई के दौरान सभी अभियुक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल होंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जेल अधीक्षक हामिद अख्तर निरिक्षण करेंगे. ताकि पूरी अव्यवस्था को दूर किया जा सके.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए रांची, टाटा और हजारीबाग जाएंगी बिहार रोडवेज की बसें
रांची: डॉक्टर ने मरीज के किडनी से निकाले 1119 स्टोन, कहीं आपको भी तो नहीं ये लक्षण
रांची समेत झारखंड के इन जिलों में 22 फरवरी तक मौसम खराब, 3 दिन बारिश का अलर्ट
कपिल मिश्रा से कुछ यूं मिले BJP सांसद संजय सेठ, रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात में शीशा बना दीवार