फुटबॉलर सुमति का भारतीय टीम में चयन, तुर्की में देश का करेगी प्रतिनिधित्व
- सुमति भरनो ब्लॉक के लोनडरा गांव की रहने वाली है. सुमति के पिता बेहद गरीब किसान हैं. सुमति इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उसे महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था. सुमति तुर्की में आयोजित मैत्री मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

रांची- उभरती हुई फुटबॉलर सुमति कुमारी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. सुमति गुमला की रहने वाली है. सुमति तुर्की में आयोजित मैत्री मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह मैत्री मैच 14 फरवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा.
सुमति भरनो ब्लॉक के लोनडरा गांव की रहने वाली है. सुमति के पिता बेहद गरीब किसान हैं. बताते चलें कि सुमति इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उसे महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था.
नेशनल रिकार्ड के साथ संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक को क्वालीफाई
बीते 1 माह से सुमति गोवा में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग कर रही थी. उसके चयन के बाद लोनडरा गांव में खुशी का माहौल है. सुमति 14 फरवरी को भारतीय दल के साथ तुर्की रवाना होगी. वह फिलहाल गोवा में है. गुमला के डीसी शिशिर कुमार सिन्हा, एनडीसी सिद्धार्थ चौधरी, चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, कोच बिना केरकेट्टा, सन्त पात्रिक स्कूल के प्राचार्य फादर रामु, भगवान दीक्षित समेत कई शख्शियतों ने सुमति को बधाई दी है.
रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को अब तक 160 धावकों ने कराया पंजीयन
रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा खरीद-बेच में मारपीट, चाकूबाजी में 3 घायल
निशानेबाजी की परीक्षा में फेल हुए पुलिसकर्मी तो होगा डिमोशन, जा सकती है नौकरी भी
झारखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में होगी नई भर्तियां, न्यू एजुकेशन पॉलिसी होगी लागू
बंगाल में JMM का अपना प्रत्याशी होगा, ममता की नाराज़गी से फर्क नहीं पड़ता: JMM
अन्य खबरें
सोशल मीडिया पर अभियान चलाएगी झारखंड कांग्रेस, 5 लाख सदस्यों को जोड़ेगी पार्टी
झारखंड में मॉडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 27 स्कूलों का चयन
रांची : फटाफट जमीन विवाद निपटायें, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ आएं
रांची : झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 2 साल में देगा एमसीए की डिग्री