पांच विदेशी नागरिकों ने बनवाया आधार कार्ड, खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप
- झारखंड में पांच विदेशी नागरिकों ने अपने आधार कार्ड बनवा लिया है, तो वहीं, एक पाकिस्तानी नागरिक अपना पहचान पत्र बनवा चुकी है. इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों में हडकंप मच गया है.

रांची: झारखंड में पुलिस अलर्ट पर है. क्योंकि यहां पर कुछ विदेशी नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी चोरी-छिपे यहां पर रह रहे हैं. साथ ही भारत के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदत आधार कार्ड और पहचान पत्र भी कुछ विदेशी नागरिकों ने बनवा लिए हैं. जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड में मौजूद पांच विदेशी नागरिकों में से 4 बांग्लादेश के हैं, तो वहीं, एक इथोपिया का है.
मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ने चुनाव आयोग द्वारा भारत के नगारिक के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज वोटर आई कार्ड तक बनवा लिया है. जिसके बाद खुफिया एजेंसी में हडकंप मच गया है. वहीं चार बांग्लादेशी और एक इथोपिया के नागरिक ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है. इन नागरिकों के बारे में झारखंड सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना भेजी गई है.
एचईसी ट्रेनिग सेंटर के सस्पेंड डिप्टी मैनेजर ने महाप्रबंधक पर लगाया यह आरोप
बता दें, झारखंड सरकार ने जो केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है, उसमें हजारीबाग में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक अनीका रहमान का भी जिक्र है. अनीका रहमान को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने अपना मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया है. अनीका का वीजा 18 अक्टूबर 2014 को समाप्त हो गया था. इसके बावजूद भी वह अवैध तरीके से देश में रह रही थी. हालांकि, अब तो उसने वीजा भी बनवा लिया है. वहीं, पांचों विदेशी नागरिकों के नाम हरि राम अग्रवाल, भगवती देवी, शांति देवी, हजारीबाग में रह रहे श्यामला कुमार बोस और फातुमा सैनी येसुफ हैं.
16 साल की लड़की से गैंगरेप में मामले में तीनों नाबालिगों को हुई उम्रकैद की सजा
अन्य खबरें
रांची: RIMS में निकली बंपर भर्ती, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए के 370 पदों पर मांगे आवेदन
पेट्रोल डीजल आज 21 मार्च का रेट: रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
रांची सर्राफा बाजार में कभी चमका तो कभी फीका पड़ा सोना व चांदी