बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को हाईकोर्ट से जमानत, 6 महीने झारखंड आने पर रोक

Somya Sri, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 5:11 PM IST
  • झारखंड हाई कोर्ट के यौन शोषण मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके आरोपी सुनील तिवारी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने सुनील तिवारी को बेल के साथ 6 महीने राज्य बदर भी कर दिया है. अदालत ने 6 महीने तक झारखंड से बाहर रहने, मामले से जुड़े अनुसंधान या कोर्ट के नहीं बुलाने तक झारखंड नहीं आने और मोबाइल नंबर नहीं बदलने जैसी शर्त लगाई है.
पूर्व CM बाबू लाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के यौन शोषण मामले में आरोपी सुनील तिवारी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने सुनील तिवारी को बेल के साथ 6 महीने राज्य बदर भी कर दिया है. यानी अदालत ने 6 महीने तक झारखंड से बाहर रहने, मामले से जुड़े अनुसंधान या कोर्ट के नहीं बुलाने तक झारखंड नहीं आने और मोबाइल नंबर नहीं बदलने जैसी शर्त लगाई है. कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को दस हजार के दो निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया.

बता दें कि हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके सुनील तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सुनील तिवारी रेप के आरोप में फरार चल रहे थे और उन्हें रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया था. सुनील तिवारी के खिलाफ 16 अगस्त को अरगोड़ा थाने में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी-एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी. सुनील तिवारी काफी दिनों से फरार चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीम का गठन किया गया था.

रांची से लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यूपी-झारखंड बॉर्डर पर रोका

अरगोड़ा थाना में सुनील तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा बाल श्रम से जुड़े मामले में भी केस दर्ज कराया गया था. इन मामलों को लेकर सुनील तिवारी ने कोर्ट में एक अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी हालांकि इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं कोर्ट के सामने पीड़िता ने 164 का बयान भी दर्ज करा दिया था. इस बयान के आधार पर कोर्ट की तरफ से सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था जिसके बाद से ही सुनील तिवारी फरार चल रहे हैं.

दरअसल, खूंटी की रहने वाली एक युवती ने सुनील तिवारी के यहां पर कार्य करती थी इस युवती ने ही इनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.थाने में एफआईआर दर्ज करता हुए युवती ने कहा था कि मैं नौकरानी का काम करती थी वहां मेरे साथ जबरन संबंध बनाया गया. जब मैं इसका विरोध करती थी तब जान से मारने की धमकी दी जाती थी और मुझे पीटा भी जाता था. वहीं इन सभी आरापों को लेकर सुनील तिवारी ने कहा था कि मेरे उपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.

अन्य खबरें