रिम्स अस्पताल से फरार हुआ हत्यारोपी पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा, 5 साल से जेल में था बंद
- रिम्स अस्पताल से एक हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 5 साल से जेल में बंद कोयल शंख जोन का पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा 27 अगस्त को जेल में बीमार होने की वजह से रिम्स में भर्ती हुआ था. बीती रात वो शौच के बहाने अपनी सुरक्षा में लगे दो पुलिकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया.

रांची. राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हत्यारोपी कृष्ण मोहन झा पुलिस को चकमा देकर आईसीयू वार्ड से फरार हो गया. पिछले 5 साल हत्यारोपी कृष्ण मोहन उर्फ अभय जी उर्फ विकास जी जेल में बंद था. वो कोयल शंख जोन का पूर्व जोनल कमांडर भी रह चुका है. बीती रात को शौच के बहाने वो अपनी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया. अब इस मामले में जांच कर रही पुलिस शुरुआती स्तर पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को लापरवाही का दोषी मान रही है और उन पर कार्यवाई की बात कह रही है.
सिपाही की लापरवाही से भागा आरोपी
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और रिम्स अस्पताल के सीसीटीवी फुटेल खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने शहर के थानों में भी इस संबंध में सूचना दे दी है. पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जांच में पाया कि कैदी सुरक्षा में लगे दोनों पुलिसकर्मी की लापरवाही की वजह से भाग निकला. जिसके चलते विभाग दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
अंधविश्वास की आड़ में लिया बदला, डायन बता कर कुल्हाड़ी से वृद्धा की कर डाली हत्या
5 साल से जेल में बंद था हत्यारोपी
कोयल शंख जोन का पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा पिछले 5 सालों से बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद था. पिछले दिनों पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उसने मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य न्यायाधीश को आवेदन भेजकर जान बचाने और इलाज की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को इसको रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसका इलाज कर रहे डॉक्टर सी बी शर्मा के अनुसार, उसके लीवर में संक्रमण था, उसका ही इलाज हो रहा था.
पटना से रांची, वाराणसी समेत कई शहरों के लिए पीपीपी मोड के तहत शुरू होगी 100 नई बसें
बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी 2021 को रिम्स के मेडिसिन विभाग के आईसीयू से कैदी सिद्धेश्वररमैया हथकड़ी समेत फरार हो गया था. वो सुबह करीब 4 बजे बेड में बंधी रस्सी खोलकर फरार हो गया था. वहीं, प्रदेश में पिछले डेढ़ सालों में अलग-अलग जिलों से दर्जनों अपराधी पुलिस की हिरासत से फरार हो चुके हैं.
Former zonal commander and murderer Krishna Mohan Jha absconding from RIMS hospital jail for 5 years
tag-
jjj
|#+|
अन्य खबरें
सलमान खान के बिग बॉस 15 का इस दिन से होगा प्रीमियर, जानें कब और कितने बजे से देख पाएंगे शो
सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार की तस्वीर जारी, संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी