जालसाजों ने धोखाधड़ी से बेच दी सरकारी जमीन, पीड़ित ने सदमे में फांसी लगाकर दी जान

Nawab Ali, Last updated: Wed, 20th Oct 2021, 9:30 AM IST
  • राजधानी रांची में धोखाधड़ी से सरकारी जमीन बेचने के सदमे में पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि पीड़ित को सरकारी जमीन को रैयत की बताकर बेचीं गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
जमीन में धोखाधड़ी से आहत शख्स ने जान दी. सांकेतिक फोटो

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बेगुसराय निवासी अजय कुमार राय ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. अजय कुमार राय ने अपने निर्माणाधीन मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों का आरोप है कि साल 2019 में जालसाजों ने अजय को सरकारी जमीन को रैयत बताकर बेचीं थी जिस पर नामकुम की सीओ ने माकन निर्माण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से वो तनाव में चल रहे थे. 

इंसान अपनी पूरी जिंदगी एक अच्छा घर बनाकर अपने सपने को पूरा करना चाहता है लेकिन जमीनों की खरीददारी में बढ़ती धोखाधड़ी जीवनभर की कमाई खा जाती है. ऐसा ही एक मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का आया है जहां पर जमीन में धोखाधड़ी के बाद 55 वर्षीय अजय कुमार राय  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दरअसल अजय कुमार राय ने साल 2019 में 25 लाख रूपये देकर एक जमीन खरीदी थी. आरोप है कि अजय को वो जमीन रैयत की बताई गई थी लेकिन बाद में वो सरारी जमीन निकली. जमीन में निर्माण कार्य चल रहा था इसी बीच सीओ के आदेश पर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया. और तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

रांची में दरिंदगी, जतरा देखने आई नाबालिग को गैंगरेप के बाद पहाड़ से फेंका, इलाज जारी

मृतक अजय कुमार राय की पत्नी का कहना है कि जमीन में हुई धोखाधड़ी से उनके पति तनाव में चल रहे थे. अजय कुमार ने जमीन बेचने वाले प्रवीरनाथ शाहदेव को व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज भेज कर उसपर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना इंचार्ज अभय कुमार का कहना है कि यूडी केस दर्ज किया है मामले की जांच की जा रही है.

 

अन्य खबरें