रांची में हर 'शनिवार, नो कार' की होगी शुरुआत, जानें डिटेल और तारीख
- रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने राजधानीवासियों से अपील की है कि वह सप्ताह में कम से कम एक दिन शनिवार को कोई मोटर वाहन ना इस्तेमाल करके साइकिल का इस्तेमाल करें इससे वे स्वस्थ तो होंगे ही साथ ही राजधानी रांची का वातावरण भी स्वच्छ होगा.

रांची: राजधानी में पर्यावरण को लेकर प्रशासन काफी सर्तक है. लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने राजधानीवासियों से अपील की है कि वह सप्ताह में कम से कम एक दिन शनिवार को कोई मोटर वाहन ना इस्तेमाल करके साइकिल का इस्तेमाल करें इससे वे स्वस्थ तो होंगे ही साथ ही राजधानी रांची का वातावरण भी स्वच्छ होगा.
राजधानी में साइकिल के चलन को बढ़ावा देने को लेकर आयोजित बैठक में बोलते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि 13 मार्च 2021 दिन शनिवार से “शनिवार, नो कार” कार्यक्रम की शुरुआत मोरहाबादी मैदान से की जाएगी. नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में ” इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज” और “स्ट्रीट फॉर पीपुल” कार्यक्रम पर आधारित बैठक में बोलते हुए रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने यह बात कही.
गार्डन लॉन्चिंग काम के चलते 27 फरवरी को बदले ट्रेनों के रूट
बैठक में राजधानी की सड़कों को साइकिल फ्रेंडली बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. समस्याओं के समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश भी दिया गया. इसी क्रम में रांची नगर आयुक्त ने राजधानी के लोगों और सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के पदाधिकारी और कर्मचारियों से भी यह अपेक्षा और आह्वान किया कि हमें अपने शहर के लिए कम से कम शनिवार के दिन अर्बन ट्रांसपोर्ट के रूप में साइकिल को स्वीकार करना चाहिए. और साइकिल का इस्तेमाल आम करना चाहिए.
झारखंड में 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, कोयम्बटूर की कंपनी के साथ MoU साइन
उन्होंने कहा कि 13 मार्च 2021 से रांची नगर निगम के अधिक से अधिक पदाधिकारी और कर्मचारी साइकिल से दफ्तर पहुंचने का प्रयास करेंगे. इसअभियान को प्रोत्साहन देते हुए रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलियार ने भी आश्वस्त किया कि रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के पदाधिकारी और कर्मचारी भी 13 मार्च से शनिवार के दिन साइकिल से ही दफ्तर जायेंगे.
रांची में ट्रेन में पकड़े गए दो शातिर अपराधी, मासूम लोगों को बनाते थे शिकार
साइकिल स्टैंड के लिए रांची नगर निगम के पार्किंग स्थलों पर साइकिल के लिए भी कुछ जगह आरक्षित की जाएगी जो कि निशुल्क होगी. धुर्वा डैम की सड़क को नो व्हीकल जोन के रूप में विकसित किया जाएगा. धुर्वा डैम की दोनों तरफ साइकिल स्टैंड बनाया जाएगा. राजधानी की सड़कों पर मौजूद Pot holes भरे जाएंगे. और भविष्य में साइकिल ट्रेक बनाने पर विचार हो रहा है.
अन्य खबरें
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, आंदोलनकारियों और आश्रितों को मिलेगी नौकरी-पेंशन
JPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, जानिए इस साल होंगे कौन-कौन एग्जाम
झारखंड में अब 21 साल से कम नहीं पी सकेंगे बीड़ी- सिगरेट, कानून लाएगी सोरेन सरकार
पीजी टापरों को 1 साल के लिए टीचर बनाएगी डीएसपीएमयू