पेट्रोल डीजल 4 दिसम्बर रेटः रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के रेट

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 6:45 AM IST
Jharkhand Petrol Diesel Price Today 4 December: रांची में आज पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. जमशेदपुर में पेट्रोल 98.45 रूपए प्रति लीटर और डीजल 91.48 रुपए प्रति लीटर के दाम पर स्थिर है. वहीं धनबाद में पेट्रोल 98.44 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है 
रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में आज पेट्रोल और डीजल के दाम.( फाइल फोटो )

रांची। देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच झारखण्ड से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. झारखण्ड में पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों दीवाली के मोके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की किमतो में भारी कमी की थी. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी लेने वाले वैट में कटौती की थी. इससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिल रही है. तेल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. रांची में आज पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. 

  तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल 98.45 रूपए प्रति लीटर और डीजल 91.48 रुपए प्रति लीटर के दाम पर स्थिर है. वहीं धनबाद में पेट्रोल 98.44 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और बोकारो में पेट्रोल 98.78 रूपए लीटर व डीजल 91.41 रुपए लीटर के रेट पर पहुंच गया है.

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण में करें इस मंत्र का जाप, नहीं होगा दुष्प्रभाव

पिछले दिनों से तेल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोगों का मासिक बजट बिगड़ने लगा था. हालांकि तेल के दाम में पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. मई से लेकर अक्टूबर के महीने में कई बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में इजाफा होने से देश के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लेने वाले करों में थोड़ी कमी जरूर की है. लेकिन इसके बाद भी राज्य में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के दायरे में पहुंचने लगा है. हालांकि झारखण्ड में अभी पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट कई दूसरे पड़ोसी राज्यों से कम है.

आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

अन्य खबरें