रांची: फेसबुक फ्रेंड से होटल में मिलने पहुंची युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, युवक गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Mar 2021, 7:24 AM IST
  • रांची में फेसबुक दोस्त से होटल में मिलने पहुंची युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने युवती के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के भाई ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लेकिन पोस्टमार्डम रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है.
फेसबुक फ्रेंड से होटल में मिलने गई युवती की मौत.( सांकेतिक फोटो )

रांची: झारखंड के रांची में फेसबुक फ्रेंड से मिलने आयी लड़की की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई. मामला की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर होटल के कमरे को सील कर दिया है. लड़की के भाई ने दुष्कर्म करने के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. युवती के फेसबुक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांची के अमर हेरिटेज में युवती अपने दोस्त से मिलने पहुंची. युवती की दोस्ती सुंदरगढ़ के बड़ा बंडामुंडा स्थित आरएस कॉलोनी, बी. ब्लॉक ओडिशा निवासी दिलवर तिर्की से थी. दोनो होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे थे. बुधवार को युवती की होटल के कमरे में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

झारखंड विधानसभा: वेल में बैठकर हंगामें और सीटी बजाने पर BJP विधायक को स्पीकर ने किया मार्शल आउट

 पुलिस ने कमरे में लगे बिस्तर की चादर, टी बी और अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया है. समानों को एफएसएल जांच के लिए लैब भेजा गया है. युवती के मौत के बाद उसके भाई ने दुष्कर्म के बाद बहन को जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है.

रांची में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज

पुलिस ने दिलवर तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में होटल के स्टॉफ से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के साथ कोई अन्य दोस्त तो नहीं था. आरोपी युवक को गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा.

जिस आशिक के लिए पति और बच्चों को छोड़ा, उसने ही घर से बेइज्जत करके निकाला

सिम चोरी और गायब होने की शिकायत के बाद उसी से बदमाश कर रहे क्राइम, जानें मामला

 

अन्य खबरें