नशे के कारोबार में ग्लैमर और ब्यूटी की इंट्री, पुलिस ने रिजवाना समेत चार किए गिरफ्तार

Nawab Ali, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 8:17 AM IST
  • रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाली रिजवाना ताज समेत चार आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स के कारोबार में महिलाओं की संलिप्ता सामने आ रही है.
रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है.

रांची. राजधानी रांची में पुलिस ने ब्राउन शुगर का धंदा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसे रिजवाना ताज नाम की एक महिला चला रही थी. रांची पुलिस ने रिजवाना ताज को चैनपुर थाना क्षेत्र में पलामू पुलिस की मदद से दबोचा है. हाल ही में दिल्ली में ड्रग्स बेचने वाली मॉडल की गिरफ्तारी हुई है. रांची पुलिस ने ड्रग्स का धंदा करने वाली रिजवाना ताज समेत आनंद मुंडा, विकास सिंह और अमित कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग ब्राउन शुगर बेच रहे थे जिनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है. लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि ड्रग्स के धंदों में अब महिलाओं की संलिप्ता सामने आ रही है.

रांची पुलिस ने खुलासा किया है रिजवाना ताज कई जिलों में ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी. हालांकि अभी तक पुलिस को यह नहीं पता चल पाया है कि रिजवाना कहां से ड्रग्स मंगाती थी लेकिन पुलिस ने पांच मोबाइल जब्त किये हैं जिसके बाद से इस पूरे रैकेट के खुलासे के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि महिलाएं भी खुलकर ड्रग्स का कारोबार कर रही हैं. क्योंकि कई बार महिलाओं पर इस तरह के कारोबार करने का शक नहीं होता है इसी का फायदा उठाकर महिलाएं इस कारोबार में जुटी हैं. पुलिस पूछताछ में रिजवाना ताज ने बताया है कि उसका पति टिंकू कुरैशी जेल में बंद है जिस वजह से उसने ड्रग्स का कारोबार संभाला हुआ है.

अंगूठे के निशान से हुई पहचान, 4 साल से खोया बच्चा ऐसे पहुंचा परिवार के पास

पुलिस का कहना है कि रिजवाना ताज काफी समय से उनके रडार पर थी लेकिन कोई भी सबूत ना होने के कारण उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. इसके साथ ही पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 5 ग्राम ब्राउन शुगर से ये लोग 30 पुड़िया बनाते थे और एक पुड़िया 700 रूपये की बेचते थे. पुलिस का कहना है कि इस धंधे में रांची के अलावा, बोकारो और धनबाद की भी महिलाएं शामिल हैं.

 

अन्य खबरें