बिहार-झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर, RIMS में नवजात बच्चों के लिए OPD शुरू
- झारखंड के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल में नवजात बच्चों को अब पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए नियोनेटोलॉजी विभाग द्वारा नवजात बच्चों के लिए ओपीडी की शुरुआत की गई है. बिहार और झारखंड में इससे पहले किसी भी मेडिकल कॉलेज में इस तरह की सुविधा नहीं थी.
रांची. बिहार झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है, दोनों प्रदेशों की जनता के लिए रिम्स अस्पताल एक सुविधा होने वाली है. इस अस्पताल में अब नवजात बच्चों को पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए नियोनेटोलॉजी विभाग द्वारा नवजात बच्चों के लिए ओपीडी की शुरुआत की गई है. बिहार और झारखंड में इससे पहले किसी भी मेडिकल कॉलेज में इस तरह की सुविधा नहीं थी. नवजात बच्चों के बेहतर इलाज के लिए नियोनेटोलॉजी विभाग में रोजाना के 50 के करीब नवजात बच्चों को भर्ती करना पड़ता है. हालांकि डिस्चार्ज के बाद उन्हें फॉलोअप नहीं मिल पाता था.
इस मामले को लेकर नियोनेटोलॉजी विभाग के डॉक्टर किरण शंकर दास ने बताया कि इस ओपीडी के बाद नवजात बच्चों के इलाज में आने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगी. दरअसल, ओपीडी के अभाव में भर्ती बच्चों को इलाज के लिए पहले नियोनेटोलॉजी विभाग या पीडियाट्रिक ओपीडी में जाकर दिखाना पड़ता था. अब ओपीडी शुरू होने से बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मिल सकेगी. वहीं डॉ कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि भविष्य में न्यूरो डेवलपमेंटल क्लीनिक शुरू करने की भी योजना है, ताकि अधिक रिस्क वाले नवजात शिशुओं का बेहतर इलाज हो सके.
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, 500 पीजी डॉक्टर पोस्टिंग का कर रहे इंतजार
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
डॉक्टर किरण शंकर दास के मुताबिक, सप्ताह में एक दिन बुधवार को ओपीडी का संचालन होगा. ओपीडी शुरू होने के बाद जिन नवजात बच्चों को दूध नहीं पीने, उल्टी होने और जॉडिंस जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता हैं, उन्हें आसानी से इलाज मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त वैक्सीनेशन संबंधी परेशानी से भी निजात मिल सकेगी. इस दौरान उद्घाटन में रिम्स अधीक्षक डॉ बीरूआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डॉ अमर वर्मा, नियोनेटल एचओडी डॉ राजीव मिश्रा, डॉ रामेश्वर प्रसाद, डॉक्टर प्रीता नाज दुबराज समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे.
अब डॉ विनीत महाजन होंगे सीटीवीएस विभाग के एचओडी
रिम्स की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, अब डॉ विनीत महाजन सीटीवीएस विभाग के एचओडी होंगे. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंशुल के स्थान पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले डॉ विनीत महाजन ने सोमवार को सीटीवीएस विभाग में प्रोफेसर के पद पर योगदान दिया था. डॉ महाजन ने बताया कि डॉ विनीत महाजन प्राथमिकता कार्डियक सर्जरी विभाग में मरीजों का इलाज छोटे चीरे के माध्यम से करना है. बता दें कि इससे महाजन एम्स देवघर, एम्स भोपाल, ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई, नारायणा इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक साइंस बैंगलोर में अपनी सेवा दे चुके हैं.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Rate: 10 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर
रांची: RIMS के नियोनेटोलॉजी विभाग में नवजात बच्चों के लिए ओपीडी सेवा शुरू
Gold Silver rate: 9 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना- चांदी के दाम बढ़े
सावधान! ठगी का नया तरीका,पैनकार्ड को हथियार बना साइबर अपराधी उड़ा रहे खातों से रुपये