रांची: आरक्षण में बदलाव के लिए समिति बनाएगी सोरेन सरकार

रांची: झारखंड मे आरक्षण में बदलाव के लिए प्रदेश सरकार दो समितियां बनाने की तैयारी कर रही है. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग वर्गो को आरक्षण फैसला लिया जाएगा. पिछले दिनो दुमिखा में मुख्यमंत्री ने एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण देने की बात कही थी. 29 दिसंबर को प्रदेश सरकार एक बर्ष पूरा करने जा रही है. सूत्रो के अनुसार इसी दिन मुख्यमंत्री आरक्षण के लिए बनाई जा रही समितियों का ऐलान कर सकते है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने राज्य के स्थानीय नागरिकों को नौकरियों में आरक्षण को बढाने का निर्णय किया गया था. जिसमें ओबीसी आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया. वही अनुसूचित जनजाति को 26 से 28 और अनुसूचित जाति को 10 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार जल्द ही दोनों समितियों का ऐलान हो सकता है. जिसके बाद आरक्षण की प्रकिया पर कार्य किया जाएगा.
टाटा, HCL समेत कई बड़ी कंपनियां झारखंड के 10 हजार बच्चों को करेंगी ट्रेंड
सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि पिछले कुछ समय से कुछ सामाजिक संगठन 2016 में सरकार की बनाई गए नीतियों से संतुष्ट नही थे. जिसके कारण सरकार का लगातार विरोध हो रहा था. जिसके कारण उनमे बदलाव किया जा रहा है. इस बिषय को जल्द ही सुलझाने के लिए हाई पावर कमेटी का निर्माण किया जा रहा है.
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई गिरावट, आज का मंडी भाव
रांची: पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने की आत्महत्या, मायके जाने से किया था मना
पेट्रोल डीजल आज 1 दिसंबर का रेट: रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में तेल का दाम नहीं बढ़ा
रांची: बनहोरा में बने 175 फ्लैटों का आवंटन करेगा नगर निगम, लॉटरी आज