विरोध के बाद सोरेन सरकार ने बदली गाइडलाइन, अब नदी-तालाब पर छठ पूजा की इजाजत

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 8:56 PM IST
  • हेमंत सोरेन सरकार ने छठ पूजा को लेकर जारी की गाइडलाइन में बदलाव करते हुए अब सोशल डिस्टेंसिंग और कम लोगों की संख्या के साथ नदी और तालाबों के घाट पर पूजा करने की इजाजत दे दी है.
विरोध के बाद सोरेन सरकार ने बदली गाइडलाइन, अब नदी-तालाब पर छठ पूजा की इजाजत

रांची. भाजपा समेत कई विपक्षी दलों और लोगों के विरोध के बाद झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने छठ पूजा के नियमों की गाइडलाइन में बदलाव कर दिया है. इससे पहले सरकार ने कोरोना नियमों का हवाला देते हुए नदी, खुले तालाब और पोखरों में छठ मनाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन मंगलवार शाम को सोरेन सरकार ने जारी गाइडलाइन में बदलाव करते हुए लोगों को घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम तादाद में उपस्थित होकर छठ पूजा करने की इजाजत दे दी है.

आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने रविवार को छठ को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी. जिसमें लोगों को तालाब, नदी और डैम पर छठ पूजा करने की मनाही थी. इस गाइडलाइन के जारी होते ही बवाल शुरू हो गया था. दो दिन से कई इलाकों में प्रदर्शन हुए. कहीं हस्ताक्षर आंदोलन हुआ तो कहीं सीएम का पुतला फूंका गया. 

सोरेन सरकार के नदी-तालाब में छठ पर रोक के खिलाफ जल आंदोलन, संशोधन करने की मांग

विरोध करने वालों की मांग थी कि सीएम अपने फैसले में संशोधन करें और छठ पर नदी, तालाब और डैम पर पूजा करने की अनुमति दें. कुछ जगहों पर जल आंदोलन करके इस फैसले का विरोध किया. इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया गया. जिसके बाद इस फैसले को बदलकर अब नदी, तालाब और डैम पर छठ के पर्व पर पूजा करने की इजाजत दे दी गई है.

अन्य खबरें