झारखंड विधानसभा में 4684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, BJP विधायकों का भजन कर विरोध प्रदर्शन

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 2:40 PM IST
  • झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान BJP विधायकों ने विधानसभा के गेट के बाहर भजन करके विरोध प्रदर्शन किया. वहीं झारखंड विधानसभा में हंगामे के बीच 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ.
झारखंड विधानसभा के गेट के बाहर BJP विधायकों का भजन कर विरोध प्रदर्शन

रांची. झारखंड विधानसभा में सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ और इस हंगामे के बीच सदन में 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ. इस बजट को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में पेश किया. झारखंड विधासभा के गेट के बाहर BJP विधायकों ने भजन करके विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक ढोलक व झाल बजाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. वहीं बीजेपी नेताओं ने वेल में घुसकर कार्य स्थगन पढ़े जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए आंवटित हुए कमरे को रद्द करने की मांग की. झारखंड विधानसभा में विरोध कर रहे बीजेपी विधायक विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.

इस हंगामे को लेकर स्पीकर ने कहा हम उठ जाते हैं आप ही चलाएं सदन और विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:45 तक स्थगित भी की थी. क्योंकि बीजेपी विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन रद्द करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. स्पीकर के मना करने के बाद भी बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा में जय श्री राम, हर-हर महादेव का जयघोष किया. वहीं विधानसभा की दूसरी पाली में विपक्ष ने हंगामा किया, विपक्ष का यह हंगामा चर्चा के विषय में नियोजन नीति और बेरोजगारी नहीं जोड़ने के खिलाफ था. इस हंगामे के दौरान बीजेपी विधायक राज सिन्हा और अमर बावरी सचिव टेबल के ऊपर बैठे और रिपोर्टिंग टेबल की कुर्सी पर खड़े हुए भानु प्रताप शाही और रणधीर सिंह.

झारखंड की नई विधानसभा में नमाज अदा करने का कमरा, BJP कर रही हनुमान मंदिर की मांग

बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही काफी देर के लिए बाधित रही. इस दौरान स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने विरोध कर रहे विधायकों को काफी समझाने का प्रयास किया. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया है. बता दें कि 2 सितंबर को झारखंड में विधान सभा सचिवालय ने एक आदेश जारी किया था जिसमें जानकारी दी गई थी कि झारखंड की नई विधान सभा में रूम नंबर 348 को नमाज अदा करने के लिए आंवटित किय गया है. इस कमरे को लेकर बीजेपी ने विरोध जताते हुए कहा था कि विधानसभा में हनुमान मंदिर का निर्माण भी किया जाए.

अन्य खबरें