हॉकी के बाद फुटबॉल को भी संवारेगी झारखंड सरकार, AIFF के साथ करार
- झारखंड सरकार ने फुटबॉल के विकास के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के साथ करार किया है. इस करार के बाद प्रदेश में जूनियर स्तर के आयोजन कराए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश में 4 देशों की प्रतियोगिता कराने पर भी विचार किया जा रहा है.
प्रवीण मिश्र
रांची. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और झारखंड सरकार के बीच एक करार हुआ. इस करार के तहत फुटबॉल को संवारा जाएगा और प्रदेश में जूनियर स्तर के आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ ही फुटबॉल के मैदानों का विकास और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और प्रशिक्षकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. झारखंड सरकार हॉकी और तीरंदाजी के बाद अब फुटबॉल का भी हब बनेगा. क्योंकि झारखंड में 4 देशों की प्रतियोगिता कराने पर भी विचार किया जा रहा है. झारखंड सरकार एआईएफएफ के साथ होने वाले इस करार के अनुसार अब झारखंड भारतीय टीम की तैयारी के लिए स्टेट होम होगा. इस कारार में अंडर 17, अंडर 20 और सीनियर महिला टीम के लिए झारखंड को होम स्टेट बनाया जाएगा.
झारखंड के खेल निदेशक जिशान कमर ने इस करार को लेकर कहा है कि झारखंड सरकार ने एआईएफएफ के साथ मिलकर एक करार किया है. जिसके अनुसार आवासीय और डे बोर्डिग खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. इस करार से सेंटर के साथ ही अब पंचायत स्तर के खिलाड़ियों को भी तैयार करने की योजना है.
भारत की महिला फुटबॉल टीम पहुंची रांची, जमशेदपुर में होगा कैंप शुरू
वहीं झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी ने भी इस करार को लेकर एक बयान दिया है. रब्बानी ने कहा पहली बार झारखंड में सरकार और खेल संघ मिलकर काम करेंगे. आनेवाले समय में इसका बेहतर परिणाम मिलेगा. सरकार का सहयोग और संघ की तकनीकी टीम के सहयोग से खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से निखारा जा सकता है. झारखंड में एआईएफए के साथ फुटबॉल के विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए पहल की थी. अब सीएम सोरेन की इस पहल से प्रदेश में राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी झारखंड में किया जाएगा.
अन्य खबरें
बिहार BJP संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ क्षेत्रीय महासचिव बनकर पटना से रांची आए
बिहार शराबबंदी में तस्करी! रांची-पटना एक्सप्रेस से बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार
पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हाइकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पैरोल कम करने के आदेश को किया निरस्त