रांची : 22 जनवरी से बदल जाएगा हावड़ा कालका मेल के संचालन का समय
- उत्तर रेलवे की तरफ से यह बदलाव अप लाइन ट्रेन के लिए किया गया है. हावड़ा रेलवे स्टेशन से कालका मेल की रवानगी का समय अब 20 मिनट पहले कर दिया गया है

रांची.भारतीय रेलवे ने हावड़ा कालका मेल के संचालन के समय में फिर बदल किया है. रेलवे बोर्ड ने इस परिवर्तन को आगामी 22 जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया है. कोलकाता के हावड़ा से दिल्ली होकर कालका जाने वाली कालका मेल एक्सप्रेस के समय में भारतीय रेलवे बोर्ड ने आंशिक बदलाव किया है. यह बदलाव उत्तर रेलवे की तरफ से किया गया है. यह बदलाव सिर्फ अप लाइन की ट्रेन में किया गया ऐसे मैं कोडरमा से प्रयागराज और उसके आगे कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए कालका मेल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से रवानगी का समय अब 20 मिनट पहले का कर दिया गया है. कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन अब 20 मिनट पहले पहुंचेगी. अब तक जहां हावड़ा आसनसोल धनबाद या कोडरमा के यात्री प्रयागराज स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंचते हैं.
22 जनवरी से समय परिवर्तित हो जाने के बाद अब इस ट्रेन के यात्री प्रयागराज 10:40 पर पहुंचेंगे. दोपहर 1:30 पर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. कालका मेल के टाइम टेबल में यह बदलाव सिर्फ अप साइड की तरफ जाने वाली ट्रेन के लिए ही लागू किया गया है.डाउन ट्रैक की कालका मेल के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह अपने पुराने समय के आधार पर ही संचालित रहेगी.
रांची: केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्य सरकार के RBI खाते से काटे 714 करोड़ रुपए
22 जनवरी से समय परिवर्तन होने के कारण कालका मेल हावड़ा धनबाद कोडरमा गया जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक कालका मेल का टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन मिर्जापुर से टूंडला तक स्टैंड के आने और जाने का समय बदल जाएगा मिर्जापुर प्रयागराज फतेहपुर कानपुर सेंट्रल फफूंद इटावा शिकोहाबाद फिरोजाबाद और टूंडला में ट्रेन अब नए समय पर पहुंचेगी.
अन्य खबरें
रांची में कोयले से लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल
रांची: अफसर ने हड़पा बच्चों का निवाला, जांच रिपोर्ट में सामने आया बड़ा घोटाला
रांची: डोंबारी बुरू की पुनरावृति था जलियांवाला बाग कांड
रांची: इंग्लैंड में झारखंड का नाम रोशन कर रहे डॉ प्रकाश सहाय