खूनी अंधविश्वास: दशहरा पूजा से पहले दुर्गा महानवमी पर झारखंड में नरबलि, युवक की मौत
- झारखंड की राजधानी रांची में दशहरा, दुर्गा पूजा से पहले महानवमी के मौके पर एक युवक की बलि चढ़ाने की खौफनाक खबर सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची. अंधविश्वास की कोई हद नहीं, अगर कुछ है तो वो है खौफनाक परिणाम. अंधविश्वास से भरपूर झारखंड के रांची से एक ऐसी दिलदहलाने वाले खबर सामने आई है जिसे पढ़कर दंग रह जाएंगे. रांची के तमाड़ा इलाके में दशहरा, दुर्गा पूजा से पहले महानवमी के मौके पर एक युवक की बलि चढ़ा दी गई है. आरोपी उसके ही गांव का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवक की गला रेत कर हत्या की. वारदात से पहले आरोपी गांवभर में यह कहता घूम रहा था कि आज महानवमी है इसलिए किसी की बलि देनी होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला रांची के तमाड़ा क्षेत्र के पीपीईदी गांव का है. मृतक की पहचान हराधन लोहरा के रूप में हुई है जो पिपाईदी गांव का ही रहने वाला था. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी तरुण कुमार महतो गुरुवार की सुबह से ही गांव में यह बोलते फिर रहा था कि आज महानवमी है, इसलिए किसी की बलि देनी होगी.
क्लास में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, यूपी के ‘टार्जन’ ने ऐसे बचाई छात्रों की जान
गुरुवार को ही आरोपी ने हराधन लोहरा का चाकू से गला रेत दिया. आनन-फानन में ग्रामीण घायल हराधन को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चाकू भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी मानसिक रूप से ठीक नहीं बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 14 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कीमतें स्थिर
Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान के आसार, 15 अक्टूबर से इस दिन तक रहेगा असर
पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कीमतें बढ़ी