रांची में खूनी खेल: अवैध संबंधों के झगड़े में पति-पत्नी और प्रेमी की मौत, एक बच्ची घायल

Nawab Ali, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 6:48 PM IST
  • रांची में अवैध संबंध के खूनी झगड़े में तीन लोगों की जान चली गई है. महिला का प्रेमी शराब पीकर उसके घर में घुसा था जहां पर महिला, पति और प्रेमी में चले खूनी संघर्ष में तीनों ने एक-दूसरे की जान ले ली. इस संघर्ष में महिला की बच्ची भी घायल हो गई है. पुलिस तीनों की मौत के मामले में तहकीकात में जुट गई है.
रांची में अवैध संबंध के झगड़े में तीन लोगों की जान चली गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

रांची. राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र के मोहन डकरा कॉलोनी में अवैध संबंध के चलते खूनी खेल में तीन लोगों की जान चली है. मृतकों की पहचान देव प्रसाद, कौशल्य देवी और प्रकाश नोनिया के रूप में हुई है.  मंगलवार की रात करीब दस बजे देव प्रसाद के पड़ौसियों ने पुलिस को घर में हंगामे की सूचना दी थी. इस खूनी संघर्ष में देव प्रसाद और कौशल्य देवी की बेटी भी गंभीर रूप से गहय्ल हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र के मोहन डकरा कॉलोनी में रहने वाले देव प्रसाद की पत्नी कौशल्य देवी के वहीं के रहने वाले प्रकाश नोनिया से अवैध संबंध थे. मंगलवार की रात प्रकाश नोनिया शराब के नशे में देव प्रसाद के घर पहुंचा जहां पर पति, पत्नी और प्रेमी की आपसी संघर्ष में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्रेमी प्रकाश नोनिया चाकू लेकर घर में घुसा था जहां उसकी देव प्रसाद के साथ झड़प हो गई जिस पर नोनिया ने देव प्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया. इतने में ही बेटी ने पिता को बचाने की कोशिश की तो प्रेमी ने बेटी को भी चाकू के वार से घायल कर दिया. आपसी झगड़े में पति, पत्नी और प्रेमी की मौत हो गई.

झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 53 अधिकारियों का ट्रांसफर और प्रमोशन

एसपी ग्रामीण नौशाद आलम का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते तीनों की आपसी झड़प में हत्या हुई है. आपसी झगडे में मृतक दंपत्ति की बच्ची भी घायल हुई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो वहां पर महिला और उसका प्रेमी की मौत हो चुकी थी और पति देव प्रसाद को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

अन्य खबरें